जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Zeenat Aman on social media) रहती हैं. जीनत अमान मॉडर्न रिलेशनशिप और मॉडर्न लाइफ प्रॉब्लम्स पर खुलकर बोलती हैं, जिससे यंग यूजर्स काफी रिलेट करते हैं और यही वजह है कि वो यंग जनरेशन के बीच पॉपुलर हो गई हैं. जीनत अमान कई बार पुरानी फोटोज शेयर कर उनसे जुड़े किस्से भी बताती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ अपनी दो फोटोज शेयर (Zeenat Aman Shares memory of mother) की हैं और उनसे जुड़ी यादें शेयर करते हुए इमोशनल हो गई हैं.
जीनत ने मां के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा (Zeenat Aman gets emotional remembering her mom) है और बताया है कि कैसे जब वह घर छोड़कर भाग गई थीं तो उनकी मां का दिल टूट गया था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक्ट्रेस बनने में मदद करने के लिए उनकी मां ने अपना करियर तक छोड़ दिया था.
ज़ीनत ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि इन दोनों फोटोज़ में एक में उनकी मां उनके पिता अमानुल्लाह खान और दूसरे में उनके जर्मन सौतेले पिता अंकल हाइन्ज के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि ये फोटोज़ उनके एक वेलविशर ने अपने आर्काइव से भेजा है, जो ज़ीनत अमान की यादों की अमानत की तरह है. उन्होंने लिखा, "मेरी मां दुनिया की सबसे शानदार महिला थीं और मेरे लिए सबसे सुरक्षित ठहराव. वह काफी खूबसूरत और स्मार्ट थीं 50 के दशक में जब वह और मेरे पिता अलग हो गए तब उन्होंने बिजनेस सीखा और काम करना शुरू किया. उन्होंने मुझे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भेजा जहां वो हमेशा महंगे गिफ्ट्स लेकर मिलने आती थीं. जब मैंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तब उन्होंने अपना काम छोड़ दिया और मेरी मैनेजर बन गईं. वह मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ नेगोशिएशन करतीं, मेरे टिफिन पैक करतीं, मुझे लाइन्स सिखातीं, मेरी स्टाइल को इंस्पायर करतीं और मुझमें कॉन्फिडेंस लेकर आतीं. वो मुंबई में अपनी शानदार सोशल लाइफ मेंटेन करते हुए ये सब करती थीं."
जीनत अमान ने आगे लिखा, "मां को लगता था कि मेरे लायक कोई मर्द है ही नहीं. और सिर्फ यही एक मुद्दा था जिसपर हमारी बहस होती थी. इसके बावजूद मैं जब भी लो फील करती, मैं नेपियन सी रोड के पास हमारे अपार्टमेंट में मैं उनके बेड पर जाकर उनका हाथ पकड़कर लेट जाती. हमारे बीच कुछ बात नहीं होती थी, लेकिन मेरी उलझन दूर हो जाती और मुझे सिक्योरिटी फील होती."
जीनत ने उस पल को भी याद किया जब मजहर खान से शादी के लिए वो घर से भाग गई थीं और उनकी वजह से उनकी मां का दिल टूट गया था. "यह सच है कि मैंने घर से भागकर उनका दिल तोड़ दिया था, लेकिन मेरे पहले बेटे के जन्म के साथ सब ठीक हो गया, बेटे का जन्मदिन मां के साथ ही आता है. 1995 में जब मां का निधन हुआ तो मुझे ऐसा लगा कंधे से किसी ने प्रोटेक्शन की चादर हटा ली हो. ये तस्वीरें मुझे अब और भी ज्यादा प्यारी हैं, क्योंकि ये मुझे यादों के सुरक्षित ठहराव पर ले जाते हैं."
बता दें कि जीनत अमान पिछले कई दिनों से लिव इन रिलेशनशिप को लेकर लिखे गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था, "शादी करने से पहले लोगों को लिव-इन में रहने की कोशिश करनी चाहिए. मैं अपने बेटों को भी यही सलाह देती हूं. कुछ घंटों के लिए किसी के सामने अपना बेस्ट देना बहुत आसान होता है, लेकिन रोज की चीजों के बीच साथ रह पाना ही असली टेस्ट है. उनके इस पोस्ट को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.