छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. भड़ास निकालते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि एक अवॉर्ड शो में कपिल शर्मा उनके बगल में आकर बैठ गए, लेकिन कॉमेडियन ने उन्हें नमस्ते तक नहीं किया.

छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' और 'भीष्म' जैसे किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा. मुकेश खन्ना ‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल’ पॉडकास्ट में आए थे. जहां पर बातचीत के बीच में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा से जुड़ी एक घटना का खुलासा किया.

‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल’ पॉडकास्ट में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया - किसी के साथ बात करते हुए में उन्हें बता रहा था कि कपिल शर्मा मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. मैने तो उनके शो में जाने से इंकार कर दिया था. मैं जो बात बता रहा हूं वह सभी के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए, ताकि वे समझें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करते हैं.

गोल्ड अवॉर्ड्स फंक्शन में मुझे अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. और कपिल शर्मा, जो इंडस्ट्री में नया नया पैदा हुआ था, वो कॉमेडी सर्कस कर रहा था. उसे भी अवॉर्ड दिया जा रहा था. वह आया और मेरे साथ वाली बगल की सीट पर बैठ गया. उसने मुझे नमस्ते तक नहीं किया. वह करीबन 20 मिनट तक वहां बैठा रहा.

मुकेश खन्ना ने आगे बताया- इंडस्ट्री के ऐसे स्टार्स भी हैं जो उन्हें जहां कहीं भी मिलते हैं तो बहुत सम्मानजनक और आदर के साथ पेश आते हैं. मैं अमित जी से कई बार फ्लाइट्स में मिला हूं. हमारी आपस में बात हुई है.

एक बार ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे. तो उन्होंने मुझसे कहा कि इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं. भले ही आप किसी से कभी नहीं मिले हों. पर जब आप उन्हें इतना बड़ा कॉम्प्लिमेंट देते हैं, तो यही सम्मान होता है. ये हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है. लेकिन कपिल शर्मा में कोई शिष्टाचार नहीं था.

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए लोकप्रिय मुकेश खन्ना ने पिछले साल भी कपिल शर्मा की कॉमेडी को और उनके शो को अश्लील कहा था. और अब इस पॉडकास्ट में आकर एक बार से एक्टर ने कॉमेडियन पर अपनी भड़ास निकाली है.