Close

Film Review: सारा ने जीता दिल, पर कहानी है कमज़ोर कड़ी (Movie Review Of Film Kedarnath)

निर्देशक- अभिषेक कपूर स्टारकास्ट- सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली ख़ान, पूजा गौर, नितीश भारद्वाज सर्टिफिकेट- U/A रेटिंग्स- 3/5 Kedarnath Movie फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) एक सामान्य प्रेमकहानी है. जिसे वर्ष 2013 में आए बाढ़ और तबाही के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया है. कहानी  केदारनाथ की कहानी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की है. फिल्म की कहानी एक हिन्दू पंडित की बेटी मंदाकिनी उर्फ़ मुक्कु (सारा अली ख़ान) से शुरू होती है जो की बेहद जिद्दी, खुशमिज़ाज़ और अल्हड़ हैं. मुक्कु को एक मुस्लिम पिट्ठू (तीर्थयात्रियों को कंधे पर उठानेवाला) मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. दो अलग धर्म के लोगों का प्यार वादी के लोगों को पसंद नहीं आता और फिर इस प्यार को तोड़ने की भरपूर जद्दोजहद शुरू हो जाती है. इस पूरी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मंदाकिनी और मंसूर के प्यार को तोड़ने के लिए पंडितों और पिट्ठुओं के बीच जंग छिड़ जाती है और इसी बीच क़ुदरत भी अपना कहर बरपा देता है. हालांकि फिल्म प्राकृतिक आपदा पर आधारित है, लेकिन बाढ़ का सीन काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद आता है. Kedarnath Movie ख़ासियत फिल्म की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन सारा अली ख़ान हैं. जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही काफ़ी शानदार पर्फामेंस दिया है. फिल्म देखकर लगता ही नहीं की ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म के एक एक सीन में वे कॉन्फिडेंट और दमदार दिखीं. वे जैसे ही स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों को बांध लेती हैं. सुशांत सिंह ने भी काफ़ी अच्छा अभिनय किया है. तुषार कान्ति की ड्रोन असिस्टेड सिनेमाटोग्राफी कमाल की है. हिमालय की ख़ूबसूरत तस्वीरों को बेहद ख़ूबसूरती से फिल्माया गया है. कमियां केदारनाथ का पहला हाफ बहुत ही सुस्त और दूसरा भी कोई उम्मीद नहीं जगाता है. फिल्म का डायरेक्शन भी बेहद कमज़ोर है और कहानी कुछ भी नया नहीं दिखाती है. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर पूरी तरह चूकते नज़र आते हैं. यह फिल्म न तो प्रेम कहानी के तौर पर छूती है और न ही त्रासदी आधारित विषय पर बनी सॉलिड फिल्म ही लगती है. म्यूज़िक संगीत के मामले में भी फिल्म चूक गई है.  फिल्म के गाने थकाने का काम करते हैं. 'नमो-नमो शंकरा' के अलावा कोई भी गाना दिल को नहीं छूता. केदारनाथ का ट्रेलर https://www.youtube.com/watch?v=03-KVRmd3xo   ये भी पढ़ेंः झूठा है निक और प्रियंका का रिश्ता? इस मैगज़ीन ने उठाए सवाल, भड़के फिल्म स्टार्स (Nick Jonas Wedding: Priyanka Chopra Accused Of Being A ‘Scam Artist’)  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/