Close

फिल्म समीक्षा: एक्शन-थ्रिलर ‘फतेह’ सोनू सूद का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस (Movie Review- Fateh)


रेटिंग: ***

सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बढ़िया एक्शन हीरो, निर्देशक और लेखक भी हैं, उन्होंने फिल्म 'फतेह' में फतेह सिंह क़िरदार के ज़रिए साबित कर दिया है.
पंजाब के मोगा गांव का एक सीधा-साधा बंदा अपने मुंहबोली बहन को घर वापस लाने के लिए किस हद तक दुश्मनों से टकरा जाता है, वह देखने काबिल है. फिल्म में एक्शन और खून-ख़राबा का एक अलग ही लेवल देखने मिलता है. फाइटिंग पसंद करने वाले दर्शकों को यक़ीनन यह फिल्म पसंद आएगी.
इसमें साइबर क्राइम के ज़रिए ऑनलाइन लोन लेने से लेकर एक आम जनता के साथ धोखाधड़ी करते हुए कई‌ तरह से बेवकूफ़ बनाया जाता है. इसे एक्शन थ्रिलर के साथ दिलचस्प तरीक़े से दिखाया गया है.
नसरुद्दीन शाह विलेन में कुछ अजीब ही ढंग से चिल करते नज़र आते हैं. विजय राज को कॉमेडियन के रूप में हम अक्सर देखते रहे हैं, लेकिन खलनायक के स्टाइल में भी वे कुछ कम मज़ेदार नहीं लगते. जैकलिन फर्नांडीज ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. अन्य कलाकारों में शिवा ज्योति राजपूत, दिब्येंदु भट्टाचार्य, प्रकाश बेलावाडी, शीबा, आकाशदीप आदि ने सराहनीय काम किया है.

यह भी पढ़ें: कैसी है शाहरुख खान और सलमान खान की पर्सनैलिटी? सोनू सूद ने किया खुलासा, शेयर की दोनों के साथ कैसी है एक्टर की बॉन्डिंग (Sonu Sood Talk About Personality Of Shahrukh Khan And Salman Khan)

फतेह के कुछ सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. हैंस जिमर व जॉन स्टीवर्ट एडरी का बैकग्राउंड स्कोर लाजवाब है. अरिजीत सिंह व बी प्राक का गीत-संगीत प्रभावशाली है.
कोरियोग्राफर ली व्हिटेकर ने बेहतरीन काम किया है. जी स्टूडियोज़ की प्रस्तुति सोनाली सूद और उमेश‌ बंसल निर्मित फतेह वाकई में हर मैदान फतेह करती है.

यह भी पढ़ें: जब इन पॉपुलर हसीनाओं को अपनी शादी टूटने के लिए ठहराया गया जिम्मेदार, कैरेक्टर पर कीचड़ उछालते हुए किया गया ट्रोल (When These Famous Beauties Were Held Responsible For Breakdown of Their Marriage, They Were Trolled by Throwing Mud at Their Characters)

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article