मौनी रॉय अपने हॉट एंड गॉर्जियस लुक के लिए जानी जाती रही हैं. उनकी क़ातिल अदाएं उनके फैंस को हमेशा ही दीवाना करती रही हैं. इन दिनों अपनी सहेलियों के साथ वे अपना वेकेशन भरपूर एंजॉय कर रही हैं विदेश की बीच पर. वहां से अपने ख़ूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रही हैं, जिसे देख फैंस मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. जहां किसी ने फ्री में इतनी ख़ूबसूरती के मज़े लूटने पर कमेंट किया, तो किसी ने काशी जाने तक की सलाह दे दी.
आइए, मौनी रॉय के प्रशंसकों के मज़ेदार कमेंट्स पर एक नज़र डालते हैं-
सेक्सी मौनी… लव यू सेक्सी…
यह सब गर्लफ्रेंड पर लाख ख़र्च करने पर भी नहीं दिखती और ये सब फ्री में दिखा देती हैं गुड…
बीच को छोड़कर सब तुम्हें ही देखते होंगे, है ना..!
क्या आपको ड्रेस अच्छा नहीं लगता है?..
दिशा का पूरा असर आ गया है…
सुपर कूल बेबी…
मस्त ड्रेस मैम…
वेरी हॉट एंड सेक्सी…
लुकिंग गॉर्जियस…
बॉलीवुड की सबसे हॉटेस्ट एक्ट्रेस…
ॐ नमः शिवाय, काशी जाओ…
इन कमेंट्स में ईर्ष्यालु लड़कियों की भी कमी नहीं थी, जिन्होंने मौनी के फिगर पर ही ढेर सारी जली-भुनी तीर छोड़ दी. एक ने तो ओवर डाइटिंग के साइड इफेक्ट्स तक कह दिया. किसी ने शक ज़ाहिर किया कि शादी के बाद भी किसी का इस तरह से फिगर कैसे रह सकता है.
मौनी के बीच पर इस हॉट लुक पर अश्लील बयानबाज़ी की भी भरमार रही, जिसे लिख पाना मुनासिब तो नहीं, लेकिन कुछ अतरंगी, ऊटपटांग बातें भी कही गईं, जैसे- मौनी रॉय के चड्डी पर किस-किस ने जूम किया…
एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटानी भी मौनी के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक को देख कमेंट्स करने से ख़ुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने भी कहा, "सो ब्यूटीफुल मोंजू!"
इसके अलावा शमिता शेट्टी ने भी लव इमोजी के साथ 'व्हाट फन, लव' लिखकर मौनी की तारीफ़ की.
क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर लव सेक्स धोखा २ तक का एक लंबा अभिनय सफ़र तय किया है मौनी ने.
कभी रियलिटी शोज़ में जज, तो कभी एक्शन करते दिखीं, तो कभी नागिन बनकर लोगों को लुभाती नज़र आईं.
यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: भैया जी- वही पुरानी कहानी पर बिखरता अंदाज़… (Movie Review- Bhaiyya Ji)
विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर, जिशु सेनगुप्ता के साथ ब्लैकआउट मूवी में नज़र आएंगी. फिल्मों का सफ़र उन्होंने अक्षय कुमार के साथ की फिल्म 'गोल्ड' से शुरू किया था. इसमें बेहद ख़ूबसूरत लगी थीं और लोगों ने उनके पहनावे, अभिनय और अक्षय के साथ टयूनिंग को ख़ूब पसंद किया था. मौनी का यह हॉट लुक आपको भी पसंद आया ना!.. इस पर हम तो बस इतना ही कहेंगे-
जाने उस शख़्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आंखों में उतर आता है
मैं उसके ख़्यालों से बच के कहां जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नज़र आता है!..
Photo Courtesy: Social Media