Close

See First Pics: मौनी रॉय और सूरज नांबियार बंधे शादी की बंधन में, कपल ने मलयाली रीति रिवाज से रचाई शादी(Mouni Roy ties the knot with Suraj Nambiar, See first pics of bride and groom)

ऐक्ट्रेस मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी वेडिंग सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. दोनों ने आज सुबह गोवा में फैमिली मेंबर्स और कुछ क्लोज़ फ्रेंड्स की मौजूदगी में मलयालम रीति रिवाजों से शादी रचा ली. उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है.

ये फोटोज़ शादी की मंडप की हैं, जहां रस्मों को निभाने के बाद मौनी और सूरज कैमरे के लिए पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

इसके अलावा शादी की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें मौनी और सूरज शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.

लुक की बात करें तो दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मौनी ने अपनी शादी में मलयाली स्टाइल में साड़ी को चुना. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में रेड एंड व्हाइट कलर की खूबसूरत बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड हैवी ज्वेलरी को कैरी किया है. वो बेहद सुंदर लग रही हैं, वहीं, सूरज ने शादी के लिए क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना है, जिसमें वो परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं.

इस फोटो में सूरज मौनी को मंगलसूत्र पहना रहे हैं और फैमिली एंड फ्रेंड्स उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. शादी की रस्में निभाते हुए दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं.

मौनी की बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी ने भी शादी के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कपल को बधाई दी है.

मौनी और सूरज की शादी गोवा में हुई है. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी वहीं पर हुई. उनकी हल्दी और मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्री-वेडिंग सेरेमनी में दोनों के साथ उनके फ्रेंड्स भी खूब मस्ती करते नजर आए थे. मौनी की शादी में मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, मीत ब्रदर्स सहित कई सेलेब्स शामिल हुए, जो शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार साल 2019 से रेलशनशिप में हैं. दोनों की न्यू ईयर के मौके पर दुबई के नाइटक्लब में पहली बार मिले थे, वहीं पहले उनकी दोस्ती, फिर प्यार हो गया. लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की. न ही दोनों में से किसी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर शादी के बारे में बताया था. सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं और दुबई में ही रहते हैं.

Share this article