टेलीविजन की मोस्ट ग्लैमरस नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) पिछले काफी दिनों से अपने न्यू लुक के कारण सुर्खियों में हैं. अपने बदले लुक की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. चर्चा है कि पहले ही कई बार प्लास्टिक सर्जरी (Mouni Roy's plastic surgery) करा चुकी मौनी ने एक बार फिर सर्जरी कराई है, लेकिन इस बार उनकी सर्जरी बिगड़ गई है, इस वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस ट्रोलिंग से बचने और सर्जरी के निशान (Mouni Roy hides her surgery marks) छिपाने के लिए मौनी रॉय ने हेयर स्टाइल बदल ली है.

कुछ दिनों पहले मौनी फिल्म 'द भूतनी' (Bhootni) के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थीं, जहां उनके होंठ सूजे हुए और माथे पर कुछ लाइन्स दिख रह थी, जो देखने में अजीब लग रही थीं. उनका ये लुक देखकर ये चर्चा होने लगी कि उन्होंने एक बार फिर प्लास्टिक सर्जरी करा ली है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी उनके इस लुक को 'बिगड़ी सर्जरी' कहना शुरू कर दिया. इसके बाद एक इवेंट में ट्रोलिंग से बचने के लिए मौनी बड़ा सा मांग टीका पहनकर पहुंचीं, लेकिन ऐसा करके भी वो ट्रोलर्स के और भी ज़्यादा निशाने पर आ गईं. और अब उन्होंने सर्जरी के निशान छिपाने का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल बदल ली है.

बीते दिन मौनी व्हाइट कलर की छोटी सी फ्रॉक पहनकर एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां लोगों का ध्यान उनकी न्यू हेयर स्टाइल ने खींचा. मौनी ने अब साधना कट करवा लिया है और बालों से उन्होंने अपनी सर्जरी के निशान भी छिपा लिए हैं. हालांकि बैंग्स लुक में वो खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उन्हें देख कर फिर से लोगों का माथा ठनक गया है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.

एक ने लिखा, 'ये जितनी सुंदर पहले लगती थी, अब उतनी ही बुरी अब ये लगती है.'तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "गलत सर्जरी के निशान को इस हेयरस्टाइल से छिपाने की कोशिश कर रही है." वहीं एक ने लिखा, "सर्जरी से चेहरा टेढ़ा हो गया है." तो वहीं एक ने लिखा, "अच्छी खासी तो थी. सर्जरी से चेहरे की वाट लगा ली." तो वहीं एक यूजर ने मौनी की तुलना राखी सावंत से करते हुए लिखा, "राखी सावंत 2. कुछ दिनों के बाद ये राखी सावंत जैसी दिखने लगेगी."

विर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय अपनी अपकमिंग हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, बी युनीक और आसिफ खान नजर आने वाले हैं.
