Close

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और सुपरकूल डैड्स! (Most Handsome And Supercool Dads Of Bollywood)

सुपरकूल डैड का ज़िक्र हो तो ज़ाहिर है सबसे ऊपर अनिल कपूर ही आते हैं. लोग तो उनकी फ़िटनेस को देखकर हैरान होते हैं और उनके यंग नज़र आने का सीक्रेट भी जानना चाहते हैं. फैंस तो यहां तक कहते हैं कि पचास साल बाद भी भले ही सोनम बूढ़ी हो जाए लेकिन अनिल ऐसे ही यंग बने रहेंगे. कौन कहेगा कि सोनम कपूर इनकी बेटी और आनंद आहूजा दामाद क्योंकि अनिल आनंद से ज़्यादा हैंडसम और यंग लगते हैं.

Supercool Dads Of Bollywood
Supercool Dads Of Bollywood
Anil Kapoor and Sonam Kapoor
Anil Kapoor and Sonam Kapoor

शाहिद कपूर भी हॉट डैड की कूल लिस्ट में शामिल हैं. उनके चेहरे पर अब भी बच्चों वाली इनोसेंसी है और उनकी कूलनेस का आलम यह है कि तीन साल पहले वो वर्ल्ड में एशिया के सेक्सीएस्ट मैन चुने गए थे और अभी हाल ही में मोस्ट डिज़ायरेबल मैन की लिस्ट में भी वो टॉप पर हैं. शाहिद को देख के कौन कहेगा कि ये दो बच्चों के पिता हैं.

Shahid Kapoor and Misha Kapoor
Shahid Kapoor
Shahid Kapoor and Misha Kapoor
Shahid Kapoor and Misha Kapoor

रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुज़ैन भले ही तलाक़ ले चुके हों लेकिन बच्चों की परवरिश और उनकी बेहतरी के लिए दोनों एकसाथ छुट्टियों पर भी जाते हैं और साथ में वक़्त भी बिताते हैं. रितिक की फ़िटनेस और हॉटनेस के आगे सब फ़ेल हैं, रितिक अपने बच्चों की ख़ातिर अलग से समय निकालते हैं और वो हैं एक कम्प्लीट फ़ैमिली मैन. 46 साल के रितिक को देख के कौन कहेगा कि इनके टीनएज बच्चे हैं.

Hrithik Roshan and his kids
Hrithik Roshan and his kids
Hrithik Roshan and his kids
Hrithik Roshan and his sons

सैफ़ अली ख़ान समय के साथ साथ हॉट होते गए और कौन कहेगा कि उनकी सारा अली खान की उम्र की जवान बेटी है. सैफ़ तीन बच्चों के पिता हैं और अब एक और नया मेहमान घर में आने वाला है. ऐसे में हैं ना वो सुपरकूल डैड.

Saif Ali Khan and his kids
Saif Ali Khan and his kids
Saif Ali Khan and his kids
Saif Ali Khan and his kids

शाहरुख़ ख़ान सिर्फ़ रोमांस के बादशाह ही नहीं, सुपरकूल डैड भी हैं. वो हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़े मिलते हैं. उनके लिए लड़ते हैं और अब तो उनके दो बच्चे जवान हो चुके हैं. शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान तो सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरह पिक्स शेयर करती रहती हैं और पापा शाहरुख़ के बहुत क्लोज़ भी हैं. वहीं सबसे छोटे बेटे अबराम को भी शाहरुख़ हमेशा अपने साथ ही लेकर जाते हैं. अपने बच्चों से उनकी ख़ास बॉन्डिंग ही उन्हें बनाती है सुपरकूल डैड.

Shahrukh Khan and his kids
Shahrukh Khan and his kids
Shahrukh Khan and his kids
Shahrukh Khan and his kids

Share this article