10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड की हर बात ख़ास होती है. चाहे फैशन हो या लाइफ स्टाइल, बॉलीवुड एक्टर्स की हर बात ख़बर बन जाती है. बॉलीवुड एक्टर्स जो भी पहनते हैं वो फैशन बन जाता है. इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को जब अपना प्यार, अपना जीवनसाथी मिला, तो अपने बेशकीमती प्यार का इज़हार करने के लिए इनके हमसफर ने इन्हें सबसे महंगी डायमंड रिंग गिफ्ट की.
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जब सगाई हुई, तो रणवीर सिंह ने अपनी स्वीट हार्ट दीपिका पादुकोण को डायमंड रिंग पहनाई, उसकी क़ीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए है.
2) प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को उनके विदेशी पति निक जोन्स ने सगाई में एक बड़ी सी डायमंड रिंग दी थी, जिसकी कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपए है.
3) अनुष्का शर्मा
क्रिकेटर विराट कोहली ने जब अपने प्यार का इज़हार करते हुए ख़ूबसूरत अनुष्का शर्मा को रिंग पहनाई, तो उस रिंग की क़ीमत भी विराट के प्यार की तरह ही बेशकीमती थी. विराट के अनुष्का को जो रिंग पहनाई उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. ख़ास बात ये है कि ये रिंग को चुनने में विराट को करीब तीन महीने का समय लगा था.
4) सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर को जब उनके बिज़नेसमैन हमसफ़र आनंद आहूजा ने सगाई की अंगूठी पहनाई, तो उसकी क़ीमत भी आनंद के प्यार की तरह अनमोल थी. सोनम कपूर की सगाई की डायमंड रिंग की कीमत लगभग 90 लाख रु. है.
5) शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को उनके लंदन बेस्ड बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने सगाई में बेहद कीमती रिंग पहनाई थी. शिल्पा शेट्टी ने अपनी सगाई में 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी.
6) ऐश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्चन ने 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी.
7) असिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को उनके बिज़नेसमैन पति ने 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए थी.
8) विद्या बालन
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन को एंटीक चीज़ें बहुत पसंद आती हैं, इसीलिए उनके प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को रूबी जड़ी हुई गोल्ड रिंग पहनाई, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी.
9) करीना कपूर खान
बोल्ड बिंदास बेबो यानी करीना कपूर को छोटे नवाब सैफ अली खान ने लगभग 5 कैरेट की प्लेटिनम बैंड रिंग पहनाई. हालांकि इस रिंग की कीमत का पता नहीं चला है, लेकिन रिंग को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि करीना कपूर खान की ये रिंग बहुत महंगी है.
10) जेनेलिया डिसूजा
क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी भी उनकी तरह ही क्यूट है. रितेश देशमुख ने जब जेनेलिया डिसूजा को प्रपोज किया तो उन्हें एक बहुत महंगी सॉलिटायर रिंग गिफ्ट की. इस रिंग को को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेनेलिया डिसूजा की ये रिंग वाकई बहुत महंगी है.