Link Copied
मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो (Mommy Kareena Gets Surprise Visit From Taimur)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बिठाना अच्छी तरह से जानती हैं, तभी तो उन्हें जैसे ही थोड़ी सी फुर्सत मिलती है, वो अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ वक़्त बिताना पसंद करती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान महबूब स्टूडियो पहुंची थी, जहां उनके 17 महीने के बेटे तैमूर ने सरप्राइज़ विज़िट करके उन्हें सरप्राइज़ कर दिया.
जी हां, महबूब स्टूडियो में करीना को सरप्राइज़ देने के लिए सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को लेकर पहुंच गए. दोनों को स्टूडियों में यूं अचानक देखकर करीना की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. स्टूडियों में सरप्राइज़ देने पहुंचे तैमूर मॉमी करीना को देखते ही उनकी गोद में जाने के लिए मचलने लगे, जिसके बाद करीना ने उन्हें अपनी गोद में उठाकर जी भरकर प्यार किया.
आप भी देखें तस्वीरें...
यह भी पढ़ें: तैमूर को मिल रहे मीडिया अटेंशन से परेशान हैं मॉमी करीना कपूर खान