साल 2024-2025 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border - Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया और अपने हसबैंड केएल राहुल (K L Rahul) को सपोर्ट करने के लिए अथिया शेट्टी (Athiya shetty) ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई है. हाल ही में अथिया शेट्टी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्पॉट हुई. दोनों एक्ट्रेस को एक साथ हैंगआउट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हुए इस वीडियो में 'ऐ दिल है मुश्किल' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अथिया शेट्टी के आगे चलते हुए एंट्री गेट की तरफ जा रही है. उनके पीछे-पीछे जल्द ही मम्मी बनने वाली अथिया शेट्टी चल रही हैं. वीडियो में फैंस का सबसे अधिक ध्यान खींचा- अथिया शेट्टी के क्यूट बेबी बंप ने.
वायरल हुए वीडियो में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ब्लैक एंड वाइट राउंड नेक वाली चेक टीशर्ट के साथ लॉन्ग डेनिम स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है.जल्द मम्मी बनने वाली अथिया के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के फादर मित्यालु रेड्डी स्पॉट हुए.
जबकि अनुष्का वाइड-लेग्ड जींस के साथ वाइट टी शर्ट पहने हुए कैजुअल लुक में बहुत प्यारी लग रही है. एक्ट्रेस ने ब्लैक हैंड बैग और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
वायरल वीडियो में अथिया शेट्टी और अनुष्का शर्मा के बीच बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- अनुष्का और अथिया माय बेस्ट बेस्टीज़. एक दूसरे फैन ने क्यूटी बंप लिखकर कमेंट किया है.
दोनों एक्ट्रेस के एक फैंस ने लिखा- जितना दिखती हैं, उससे ज्यादा दोनों एक-दूसरे के करीब हैं. बहुत सारे फैंस ने लिखा है कि भगवान से प्रार्थना है कि दोनों की फ्रैंडशिप ऐसे ही चलती रहे.
बता दें कि साल 2024 में अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर कर अपने आने बेबी की गुड न्यूज को पाने फैंस के साथ शेयर किया था.
https://x.com/wrognxvirat/status/1873248993549107478?t=7kiZ5m-kXf_r_wFyEjXgAQ&s=19