Close

सोहा अली खान की नन्ही परी इनाया हुई चार साल की, मम्मी ने शेयर की पार्टी की पिक्चर्स, तो करीना कपूर ने दिखाई अनदेखी प्यारी तस्वीर! (Mom Soha Ali Khan Shares Cute Party Theme Pictures As Inaaya Turns 4, Aunt Kareena Shares Adorable Unseen Photo Of Little Princess)

सोहा अली खान और कुणाल खेमु की प्यारी बिटिया इनाया का आज यानी 29 सितंबर को चौथा जन्मदिन है. इनाया भी तैमूर और जेह की तरह ही काफ़ी पॉप्युलर स्टार किड हैं और बेहद क्यूट भी.

बिटिया के जन्मदिन पर भला मम्मी की तैयरियां कैसे पीछे रह सकती हैं. सोहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी थीम की झलक शेयर की है और नन्ही इनाया भी इसमें नज़र आ रही है. ये थीम बेहद ख़ास लग रही है, क्योंकि ये है इनाया का यूनीकॉर्न लैंड. जी हां, यही थीम है. दीवारें और छत खूबसूरत ग़ुब्बारों से सजी है. साथ ही इनाया फोटो ऐल्बम में तस्वीरें देखती हुई भी नज़र आई. सामने मम्मी-पापा और छोटी इनाया दिख रही है. पीच कलर की ड्रेस में इनाया बहुत क्यूट लग रही हैं.

Inaaya
Inaaya
Inaaya
Inaaya
Inaaya

वहीं इनाया के बर्थडे पर करीना कपूर ने भी इनाया की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो नन्ही राजकुमारी… इनाया! तारों को छू लो खूबसूरत लड़की!

Inaaya

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: करीना कपूर की पार्टी की इनसाइड तस्वीरें हुईं वायरल… करण जौहर, मनीष मल्होत्रा संग करिश्मा और अमृता ने की जमकर मस्ती…पार्टी का मेन्यू भी था बेहद ख़ास! (Inside Photos From Kareena Kapoor’s Party With Karan Johar, Manish Malhotra, Karisma Kapoor & Amrita Arora)

Share this article