Close

शुरू हुई ‘मिसमैच्ड’ फेम डिंपल आहूजा प्राजक्ता कोली की शादी की रस्में, एक्ट्रेस ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, 25 फरवरी को लेंगी सात फेरे (Mismatched star Prajakta Koli’s Wedding Festivities Starts, Actress Shares Pics From Her Mehndi Ceremony, Set To Tie The Knot On 25th February)

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'मिसमैच्ड' फेम डिंपल आहूजा (Mismatched fame Dimple Ahuja) हासिल करनेवाली प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 'मिसमैच्ड' वेब सीरीज के तीन सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं. इसका तीसरा सीजन हाल ही में प्रसारित हुआ. इसमें डिंपल आहूजा का रोल निभाकर प्राजक्ता कोली घर घर में पॉपुलर हो गई हैं. सीरीज में ऋषि और डिंपल की लव स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आई और लोगों ने भर भर कर दोनों पर प्यार लुटाया. 

खैर अब डिंपल आहूजा यानी प्राजक्ता कोली को रियल लाइफ में ऋषि मिल गया है और वो अपने ड्रीम बॉय वृशांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ फेरे (Prajakta Koli marraige) फेरे लेने के लिए तैयार है. कल यानी 25 फरवरी को दुल्हनिया बनने को एकदम से तैयार हैं. उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू (Prajakta Koli's Wedding Festivities) हो चुकी हैं. बीती रात उनकी मेहंदी सेरेमनी (Prajakta Koli shares mehndi pics) हुई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

प्राजक्ता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. वहीं वो अपनी फैमिली और होनेवाले दूल्हे के साथ डांस करती और अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं. उनके दूल्हे राजा ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई है और प्राजक्ता का नाम हथेली पर बनवाया है. इन तस्वीरों के अलावा मेहंदी फंक्शन की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें वो फैमिली संग जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं. दुल्हन बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है.

एक्ट्रेस 25 फरवरी को अपने मंगेतर संग शादी रचाएंगी. उनकी शादी के सभी फंक्शन महाराष्ट्र के कर्जत में होंगे. उनके वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो बेहद खूबसूरत है. 23 फरवरी से उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कल मेहंदी की रस्म के बाद बताया जा रहा है कि आज दुल्हन की हल्दी और संगीत नाइट होगी. इसके बाद कल वो शादी रचाएंगी. ग्रैंड वेडिंग के बाद रिसेप्शन भी होगा.

प्राजक्ता के होनेवाले दूल्हे वृशांक खनाल (Vrishank Khanal) की  बात करें तो प्राजक्ता पिछले 12 सालों से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों कॉलेज टाइम से साथ हैं और कमिटेड भी. दोनों ने सितंबर 2023 में एंगेजमेंट की थी. एक्ट्रेस ने तब अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए एंगेजमेंट अनाउंस की थी और अब 31 की उम्र में एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं. 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/