

मीरा ने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार मेरी आलोचना की जा रही है. यह मेरे लिए नया नहीं है. आजकल तो हर बात पर आलोचना की जाती है. इंटरनेट ऐसा ही है. कुछ हद तक यह ग़लत भी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मीरा के देवर ईशान खट्टर ने भी इसी मुद्दे पर मीरा का सर्पोट किया था. इस बारे में पूछे जाने पर ईशान ने कहा था,''इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ज़रूरत से ज़्यादा जगमेंटल हैं. लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हर किसी को अपना मत रखने का अधिकार है. मेरे लिए यही ज़रूरी है कि आप आर्टिस्ट और इंसान के रूप में आगे बढ़ते रहो. नकारात्मकता ऐसा करने से रोकती है. इसलिए मैं इन चीज़ों से ख़ुद को दूर रखता हूं. ''
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: कुछ ऐसी है गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की लव स्टोरी (Happy Birthday Gautam Rode)