25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से जल्द ही शादी कर सकते हैं मिलिंद सोमन (Milind Soman And Ankita Konwar will soon tie a knot)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर एक्टर व मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपने से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर वैसे तो सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन अब ख़बर है कि दोनों ने सगाई कर ली है और इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
दरअसल, 27 वर्षीय अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके रिंग फिंगर में रिंग नज़र आ रही है. इस तस्वीर के साथ ही दोनों की शादी की अटकलें भी तेज़ हो गई हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि 'मुझे नहीं पता कि तुम्हारे बिना जीना कैसा होगा, लेकिन मैं यह जानना भी नहीं चाहती कि मैं तुम्हारे बिना कैसे जी पाऊंगी'.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही मिलिंद अंकिता के होमटाउन गुवाहाटी में उनके भतीजे के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए गए थे. जहां मिलिंद ने अंकिता के पैरेंट्स से शादी की बात भी की, लेकिन दोनों की उम्र में बहुत ज़्यादा फ़ासला होने की वजह से पहले तो अंकिता के पैरेंटस राज़ी नहीं हुए, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी.
बहरहाल, अंकिता और मिलिंद अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अब दोनों की सगाई के बाद शादी की ख़बरें ज़ोरों पर है. बता दें कि मिलिंद की पहली शादी साल 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से हुई थी, लेकिन 3 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे और अंकिता से मिलिंद की ये दूसरी शादी होगी.
यह भी पढ़ें: क्या दोबारा मां बनने वाली हैं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत?