एक-दूजे के हुए मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, देखें शादी की ये मनमोहक तस्वीरें (Milind Soman And Ankita Konwar are now married couple, See the wedding pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
एक्टर व मॉडल मिलिंद सोमन आख़िरकार अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ शादी के बंधन में बंध ही गए. बता दें कि 52 वर्षीय मिलिंद ने अलीबाग में 27 वर्षीय अंकिता से शादी रचा ली है. दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उम्र के बीच इतने बड़े फासले को लेकर मिलिंद को काफ़ी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है. सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं को झेलने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. आइए हम आपको दिखाते हैं दोनों की मेंहदी, हल्दी और शादी की मनमोहक तस्वीरें- यह भी पढ़ें: देखिए ऐश्वर्या और अभिषेक के नए आलिशान घर के अंदर की तस्वीरें