बॉलीवुड (Bollywood) में #MeToo का असर नज़र आने लगा है. कुछ हस्तियों ने इस आरोप में घिरे लोगों के साथ काम करने से इंकार कर दिया है. जी हां, आमिर ख़ान के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) के आराेप में फंसे लोगों के साथ काम करने से इंकार कर दिया है और उन्होंने हाउसफुल-4 (Housefull 4) की शूटिंग करने से मना कर दिया है. वहीं अक्षय की पोस्ट के बाद साजिद ने फिल्म से ख़ुद को दूर कर लिया है. अक्षय ने अपने ट्विटर पर लिखा कल रात ही देश में वापस आया हूं और सभी ख़बरों को पढ़कर बहुत परेशान रहा. मैंने हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर्स से जांच होने तक शूटिंग कैंसल करने का अनुरोध किया है. इस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. मैं किसी भी सिद्ध अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा. जिनके साथ हैरेसमेंट हुआ है उनकी बात को सुना जाना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए'.

