बॉलीवुड में इन दिनों स्टार डॉटर्स छाई हुई हैं. जाह्नवी कपूर, सारा अली ख़ान, अनन्या पांडे के अलावा भी कई स्टार किड हैं जो डेब्यू के लिए तैयार हैं. लेकिन इन सबमें एक स्टार किड ऐसी भी है जिसने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स लाखों में हैं और जो इन सभी स्टार डॉटर्स को ज़बरदस्त टक्कर दे सकती हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102504-800x497.jpg)
ये स्टार डॉटर हैं अपने ज़माने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी पालोमा ठाकेरिया ढिल्लन, जो हूबहू अपनी मां जैसी लगती हैं और बेहद खूबसूरत हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102338-505x800.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की खूबसूरत का हर कोई दीवाना है. पूनम ढिल्लन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वो अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं, जिन्हें स्क्रीन पर देखते ही लोगों की निगाहें थम जाती थीं... और खूबसूरती के मामले में उनकी बेटी पालोमा भी उनसे कम नहीं हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_103505-679x800.jpg)
पालोमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. 25 साल की पालोमा की फोटोज देखकर लगता है कि पालोमा भी बॉलीवुड में आने में दिलचस्पी रखती हैं और डेब्यू के लिए पूरी तैयारी भी कर चुकी हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102406-743x800.jpg)
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102351-748x800.jpg)
इसके अलावा पालोमा अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं और अक्सर ही योगा एक्सरसाइज करते हुए भी फ़ोटो शेयर करती हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102545-800x426.jpg)
मां पूनम के साथ पालोमा अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं जिसमें वो हूबह अपनी मां जैसी लगती हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102440-800x771.jpg)
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_103440-675x800.jpg)
पालोमा ने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ाई की है और बॉलीवुड की कई स्टार्स पार्टीज में भी नजर आती हैं.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102426-446x800.jpg)
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_103451-646x800.jpg)
बता दें पूनम ढिल्लों ने 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी. बाद में दोनों अलग भी हो गए.
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102532-685x800.jpg)
![Paloma Dhillon](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102516-652x800.jpg)
पूनम और अशोक के मिलने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उमेश मेहरा की एक होली में हुई थी. तब पूनम ब्रेकअप के दौर से गुजर रही थीं, ऐसे में अशोक का साथ मिला तो दोनों करीब आ गए और साल 1988 में शादी कर ली. कुछ दिनों तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला लेकिन अशोक, पूनम को समय नहीं देते थे. इस वजह से दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं और साल 1997 में ये रिश्ता खत्म हो गया. पूनम और अशोक के दो बच्चे हैं- बेटा अनमोल और बेटी पालोमा. तलाक के बाद पूनम बच्चों को लेकर अकेले रहने लगीं और सिंगल मदर के तौर पर बच्चों को पाला.
![Poonam and Ashok](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102623-701x800.jpg)
![Ashok](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_102613-800x650.jpg)
पूनम ढिल्लन का बेटा अनमोल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में है. कुछ समय ये चर्चा भी थी कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करेगा, लेकिन इसके बाद इस बारे में कोई अपडेट नहीं आई.