क्या आपको शाहरुख़ खान की फिल्म 'परदेस' की अभिनेत्री महिमा चौधरी याद हैं? जिनकी पहली फिल्म से ही दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. महिमा चौधरी की बेटी अरियाना भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. देखें उनकी क्यूट तस्वीरें…
सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'परदेस' में जब दर्शकों ने महिमा चौधरी की खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग देखी, तो दर्शक शाहरुख खान के साथ-साथ महिमा चौधरी के भी दीवाने हो गए. शाहरुख खान और महिमा चौधरी की खूबसूरत जोड़ी ने 'परदेस' फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना दिया. दर्शकों को शाहरुख खान और महिमा चौधरी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन उसके बाद ये जोड़ी फिर कभी एक साथ नज़र नहीं आई. इसके अलावा महिमा चौधरी ने 'दिल क्या करे', 'लज्जा', 'धड़कन', 'दीवाने', 'दिल है तुम्हारा', 'ओम जय जगदीश' जैसे कई फिल्में कीं. महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं.
महिमा चौधरी पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बेटी अरियाना की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं और फैन्स उनकी बेटी की खूबसूरती देखकर उनके लिए बहुत प्यारे कमेंट्स करते हैं.
हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद उनकी बेटी की खूबसूरती ने काफी चर्चे हो रहे हैं.
बता दें कि महिमा चौधरी की अपनी बहन आकांक्षा चौधरी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों बहनों के बच्चों यानी अरियाना और रायन की भी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर आप इनकी तस्वीरें देख सकते हैं.
अरियाना, महिमा चौधरी और उनके एक्स हसबैंड बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. बता दें कि महिमा ने साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन साल 2013 में ये कपल अलग हो गया.
अब महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं. हालांकि अरियाना की कस्टडी पाने के लिए इस कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन आखिर में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी.
आपको महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.