Close

शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अरियाना हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें (Meet Pardes Actress Mahima Chaudhry’s Cute And Pretty Daughter Ariana, Who Is As Beautiful As Her Mother)

क्या आपको शाहरुख़ खान की फिल्म 'परदेस' की अभिनेत्री महिमा चौधरी याद हैं? जिनकी पहली फिल्म से ही दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. महिमा चौधरी की बेटी अरियाना भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. देखें उनकी क्यूट तस्वीरें…

Mahima Chaudhry With Daughter Ariana

सुभाष घई की सुपरहिट फिल्‍म 'परदेस' में जब दर्शकों ने महिमा चौधरी की खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग देखी, तो दर्शक शाहरुख खान के साथ-साथ महिमा चौधरी के भी दीवाने हो गए. शाहरुख खान और महिमा चौधरी की खूबसूरत जोड़ी ने 'परदेस' फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना दिया. दर्शकों को शाहरुख खान और महिमा चौधरी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन उसके बाद ये जोड़ी फिर कभी एक साथ नज़र नहीं आई. इसके अलावा महिमा चौधरी ने 'दिल क्या करे', 'लज्जा', 'धड़कन', 'दीवाने', 'दिल है तुम्हारा', 'ओम जय जगदीश' जैसे कई फिल्में कीं. महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं.

Mahima Chaudhry

महिमा चौधरी पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बेटी अरियाना की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं और फैन्स उनकी बेटी की खूबसूरती देखकर उनके लिए बहुत प्यारे कमेंट्स करते हैं.

हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद उनकी बेटी की खूबसूरती ने काफी चर्चे हो रहे हैं. 

Mahima Chaudhry With Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Daughter Ariana

बता दें कि महिमा चौधरी की अपनी बहन आकांक्षा चौधरी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों बहनों के बच्चों यानी अरियाना और रायन की भी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर आप इनकी तस्वीरें देख सकते हैं.

Mahima Chaudhry With Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Family
Mahima Chaudhry's Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Daughter Ariana

अरियाना, महिमा चौधरी और उनके एक्स हसबैंड बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. बता दें कि महिमा ने साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन साल 2013 में ये कपल अलग हो गया.

Mahima Chaudhry With Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Daughter Ariana

अब महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं. हालांकि अरियाना की कस्टडी पाने के लिए इस कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन आखिर में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी. 

Mahima Chaudhry With Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Daughter Ariana
Mahima Chaudhry With Daughter Ariana

आपको महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article