नरम-गरम धरम अपने हॉट लुक्स और फिट बॉडी की वजह से हमेशा ही हॉट फेवरेट रहे हैं. अपने ज़माने के वो ही मैंन थे और उनके जैसा आज तक इंडस्ट्री में कोई दूसरा नहीं आया. धर्मेंद्र अपने ज़माने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से थे और आज भी उनके फैंस उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना तब करते थे.
लोग आज भी धरम जी के उस लुक को तलाशते हैं, ऐसे में लोगों का दिल धड़काने अब आ गए हैं बॉबी देओल के हैंडसम बेटे आर्यमान! जी हां, आर्यमान को जबसे लोगों ने देखा है उनको लगता है उनकी यंग धर्मेंद्र की तलाश पूरी हो गई है.
बॉबी देओल अपने बेटे के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं लेकिन जब आर्यमान बीस साल के हुए तब उन्होंने बेटे संग कुछ कोज़ी पिक्चर्स शेयर कीं और उसके बाद लोगों के कमेंट्स आने लगे, कोई आर्यमान को दादा धर्मेंद्र का यंग रेप्लिका कह रहा है तो कोई उनको टॉम क्रूज़ से कम्पेयर कर रहा है.
आर्यमान दरअसल हैं ही इतने हॉट और हैंडसम कि लोग खुद को सम्भाल नहीं पा रहे. आप भी देखें आर्यमान की झलक…
फैंस ये भी चाहते हैं कि आर्यमान जल्द से जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में आएं और लोगों को एंटरटेन करें.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)