Close

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान हो गए हैं यंग, हॉट और बेहद हैंडसम, तस्वीरें देख फैंस करते हैं टॉम क्रूज़ और दादा धर्मेंद्र से तुलना (Meet Bobby Deol’s Handsome Son Aryaman, Seeing His Pictures Fans Compare Him With Young Dharmendra & Tom Cruise)

नरम-गरम धरम अपने हॉट लुक्स और फिट बॉडी की वजह से हमेशा ही हॉट फेवरेट रहे हैं. अपने ज़माने के वो ही मैंन थे और उनके जैसा आज तक इंडस्ट्री में कोई दूसरा नहीं आया. धर्मेंद्र अपने ज़माने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से थे और आज भी उनके फैंस उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना तब करते थे.

dharmendra

लोग आज भी धरम जी के उस लुक को तलाशते हैं, ऐसे में लोगों का दिल धड़काने अब आ गए हैं बॉबी देओल के हैंडसम बेटे आर्यमान! जी हां, आर्यमान को जबसे लोगों ने देखा है उनको लगता है उनकी यंग धर्मेंद्र की तलाश पूरी हो गई है.

dharmendra

बॉबी देओल अपने बेटे के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं लेकिन जब आर्यमान बीस साल के हुए तब उन्होंने बेटे संग कुछ कोज़ी पिक्चर्स शेयर कीं और उसके बाद लोगों के कमेंट्स आने लगे, कोई आर्यमान को दादा धर्मेंद्र का यंग रेप्लिका कह रहा है तो कोई उनको टॉम क्रूज़ से कम्पेयर कर रहा है.

Aryaman Deol

आर्यमान दरअसल हैं ही इतने हॉट और हैंडसम कि लोग खुद को सम्भाल नहीं पा रहे. आप भी देखें आर्यमान की झलक…

Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman
Bobby Deol’s Son Aryaman

फैंस ये भी चाहते हैं कि आर्यमान जल्द से जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में आएं और लोगों को एंटरटेन करें.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकनेवाले CISF जवान को सज़ा नहीं, मिला इनाम! नौकरी से हटाए जाने की ख़बर निकली झूठी, जानें पूरा सच… (CISF Tweets, The Officer Who Stopped Salman Khan At Airport Has Been Rewarded For Exemplary Professionalism, Not Penalised)

Share this article