अनीता हसनंदानी टीवी के पॉप्युलर ऐक्ट्रेस हैं और जबसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है तभी से उनके फैंस उनकी हर बात और एक्टिविटी को फ़ॉलो करते हैं. अनीता भी अपनी सारी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और इनमें सबसे ख़ास है उनका प्रेग्नेंसी स्टाइल जिसके सभी क़ायल हो गए हैं. अनीता ने तो शुरुआत में अपने स्टाइल से ही बेबी बंप तक को कैसे छिपाए रखा ये भी उन्होंने शेयर किया है. आप भी देखें उनके ये आउटफिट्स और अगर आप भी मम्मी बनने जा रही हैं तो ज़रूर इनसे इंस्पायर होकर खुद को ट्रेंडी लुक दें, क्योंकि प्रेग्नेंसी में खुश रहना बेहद ज़रूरी है और अगर ऐसे में आप स्टाइलिश दिखेंगी तो ज़ाहिर है आपकी प्रेग्नेंसी और भी ख़ुशनुमा होगी! आप अच्छा और बेहतर महसूस करेंगी!









































