बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Fashion Designer Masaba Gupta) और सत्यदीप मिश्रा के घर पिछले साल 2024, अक्टूबर में बेबी गर्ल (Baby Girl) का आगमन हुआ था. बेबी गर्ल के जन्म के तीन महीने बाद अब जाकर मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. नाम रिवील करने के साथ ही मसाबा ने बेबी गर्ल की झलक भी दिखाई है.
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके हसबैंड सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बेटी का नाम मतारा रखा है. हाल ही में मसाबा ने लोहड़ी के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. फैशन डिजाइनर ने बेबी गर्ल की एक अनसीन फोटोज शेयर कर उसके नाम का अर्थ भी अपने फैंस को बताया है.
मसाबा की बेटी तीन महीने की हो गई है. अब जाकर फैशन डिजाइनर ने उसकी हल्की सी झलक अपने फैंस को दिखाई है. शेयर की गई फोटो में बेबी गर्ल बेड पर लेती हुई है और उसके हाथ की क्लोज अप फोटो शेयर की है. बेबी के हाथ के साथ ही टच करते हुए मसाबा ने अपना हाथ रखा है. हाथ में जो कंगन पहना हुआ है उस पर मतारा लिखा हुआ है.
इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा- मेरी मतारा के साथ 3 महीने (साथ में ट्यूलिप इमोजी बनाया है). इस नाम का अर्थ है 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा, जो उनकी शक्ति और ज्ञान को सेलिब्रेट करता है. और ये हमारी आँखों का तारा भी है (साथ में चक्कर आने वाला इमोजी बनाया है).
मसाबा की इस पोस्ट को उनके हसबैंड सत्यदीप मिश्रा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी को रिपोस्ट किया है. मसाबा के इस पोस्ट को शेयर करते ही उनके फैंस और उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए. शिल्पा शेट्टी ने रेड हार्ट और नज़र न लगे वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
जल्द ही मॉम बनने वाली अथिया शेट्टी ने भी महासभा की इस पोस्ट पर अपना यार लुटाते हुए कमेंट किया है कि मुझे इस नाम से प्यार है. मुझे ये बैंगल भी बहुत पसंद आई. मैं इस आइडिया को कॉपी करने जा रही हूं. एक और ने कमेंट करते हुए लिखा है गॉर्जियस मॉम गॉर्जियस बेबी.
बहुत से लोगों को बेबी गर्ल का ये नाम बहुत पसंद आया है. अधिकतर फैंस ने ब्यूटीफुल नेम लिखकर कमेंट किया है.