शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरुला और युविका देखिए Pic और Video (Marriage Pics of Prince Narula And Yuvika)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सच ही कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं. प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की जोड़ी ने इस कहावत पर मुहर लगा दी. यह ख़ूबसूरत जोड़ा कल मुंबई के सन एंड सैंड होटल में दोस्तों और क़रीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी (Marriage) के बंधन में बंध गया. 3 सालों तक डेट करने के बाद प्रीविका अंततः हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. कल प्रिंस और युविका ने पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए और फिर प्रिंस ने युविका को मंगलसूत्र पहनाया. सेहरा और क्रीम कलर की शेरवानी में प्रिंस बेहद हैंडसम दिख रहे थे. युविका ने पारंपरिक लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वे बलां की ख़ूबसूरत दिख रही थीं. आप भी देखिए उनकी शादी के फ़ोटोज़ व वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bo1x3-Nh9zo/?taken-by=bollywood_tellywoodfanatic
ये भी पढ़ेंः देखिए प्रिंस नरुला और युविका की मेहंदी सेरेमनी के पिक्स और वीडियो (Inside Yuvika Chaudhary And Prince Narula’s Mehendi Celebration)