Close

फिल्म में आने से पहले ही इतने करोड़ की मालकिन हैं मानुषी छिल्लर, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप (Manushi Chhillar Is The Owner Of So Many Crores Even Before Coming To The Film, You Will Be Stunned To Know The Earnings)

साल 2017 के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वो फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म में मानुषी संयोगिता बनकर लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मानुषी के अभिनय को हर कोई पसंद कर रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे इसमें तो कोई शक नहीं कि मानुषि छिल्लर बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक मेडिकल प्रोफेशनल भी रह चुकी हैं. मिस इंडिया प्रतियोगिता 2017 में उन्होंने हरियाणा को रिप्रजेंट किया था. मानुषी छिल्लर छठी ऐसी भारतीय हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिया में जीत हासिल की.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके अलावा 25 वर्ष की मानुषी छिल्लर ने 66वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पार्टिसिपेट किया था. जहां तक मानुषी की संपत्ति की बात है, तो जब से उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है उनकी जिंदगी काफी ज्यादा बदल गई है और उनकी कमाई में भी अच्छी खासी वृद्धि हो गई है.

ये भी पढ़ें: फिल्म स्टार्स के लिए फैंस की दीवानगी जानकर सिर पकड़ लेंगे आप (You Will Catch Your Head Knowing The Fan’s Craze For Film Stars)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मानुषी छिल्लर के सालाना इनकम की बात करें तो, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सालाना इनकम 28 करोड़ रूपए है. तो वहीं महीने के करीब 24 लाख रुपए उनकी कमाई है. मानुषी छिल्लर लग्जरी गाड़ियों की काफी ज्यादा शौकीन हैं. उनके पास लाखों करोड़ों के कीमत की गाड़ियों के कलेक्शन हैं.

ये भी पढ़ें: तो इस तरह से आलिया भट्ट रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल, आप भी अपना सकती हैं उनके टिप्स को (So This Is How Alia Bhatt Takes Care Of Her Beauty, You Can Also Follow Her Tips)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मानुषी छिल्लर के पास 90 करोड़ की कीमत के करीब की Volvo XC90 है. इसके अलावा 45 करोड़ रुपए की मर्सडीज बेंज, 4.48 करोड़ की रेंज रोवर और 83 लाख रुपए की लैंड रोवर भी है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के ये 10 खुलासे जानकर हैरान हो जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know These 10 Revelations Of Priyanka Chopra)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मानुषी छिल्लर की कमाई के जरिये की बात करें तो उनकी ज्यादातर कमाई मॉडलिंग प्रोजेक्ट से होती है. इसके अवाला वो कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैं, जिससे वो अच्छी खासी इनकम जेनरेट करती हैं. अब अगर उनकी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' हिट हो जाती है, तो फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़नी तय है.

Share this article