Close

मैंगो मैजिक: मैंगो शाही टुकड़ा (Mango Magic: Mango Shahi Tukda)

घर आए मेहमानों के लिए कुछ खास स्वीट डिश बनाना चाहते हैं, तो मैंगो शाही टुकड़ा बना सकते हैं. आज हम इसे बनाने की विधि बता रहे हैं-


सामग्री: रबड़ी बनाने के लिए:

  • आधा लीटर दूध
  • 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • थोड़ा-सा केसर
  • शक्कर स्वादानुसार
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 कप मैंगो पल्प
  • थोड़े-से कटे हुए बादाम-पिस्ता

    शाही टुकड़ा के लिए:
  • 3 ब्रेड (तिकोने कटे हुए)
  • आधा कप मैंगो पल्प
  • थोड़े से कटे हुए बादाम-पिस्ता
  • आधा कप कटे हुए आम के टुकड़े
  • तलने के लिए घी/तेल

    सिरप बनाने के लिए:
  • 1-1 कप पानी और शक्कर
  • थोड़ा सा केसर
  • 2 बूंदें रोज़ एसेंस
  • चुटकीभर इलायची पाउडर

विधि: रबड़ी के लिए:

  • कॉर्नफ्लोर और थोड़ा-सा दूध मिक्स करके घोल बनाकर अलग रखें.
  • पैन में दूध गरम करें.
  • उबाल आने पर आंच धीमी कर दें. केसर और इलायची पाउडर डालकर दूध को आधा रह जाने तक पकाएं.
  • कॉर्नफ्लोर का घोल और शक्कर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • आंच बंद कर दें. ठंडा होने पर मैंगो पल्प और नट्स डालकर अच्छी मिलाएं.

    सिरप के लिए:
  • पैन में पानी, केसर और शक्कर मिलाकर उबाल लें.
  • इलायची पाउडर और रोज़ एसेंस मिलाकर 1 तार की चाशनी बनाकर आंच बंद कर दें.
  • तली हुई ब्रेड स्लाइस को चाशनी में डुबोकर रखें.

    शाही टुकड़ा के लिए:
  • पैन में तेल/घी गरम करके ब्रेड स्लाइस को ब्राउन होने तक तलकर निकाल लें.
  • डिश में पहले मैंगो रबड़ी डालें.
  • चाशनी में डुबोई हुई ब्रेड की स्लाइसेस रखें.
  • थोड़ा सा मैंगो पल्प डालकर आम के टुकड़े और बादाम-पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article