Close

मैंगो बाईट: ड्रायफ्रूट मैंगो कस्टर्ड (Mango Bite: Dryfruit Custard)

घर आए मेहमानों के लिए स्पेशल और इंस्टेंट स्वीट डिश बनाना चाहते हैं, तो डॉयफ्रूट मैंगो कस्टर्ड बना सकते हैं. मैंगो और कस्टर्ड का मिक्स फ्लेवर सभी को बेहद पसंद आएगा.


सामग्री:

  • आधा लीटर दूध
  • 1 पका हुआ आम
  • 1/4 कप शक्कर
  • 3 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर
  • 2 टेबलस्पून मिक्स नट्स (कटे हुए)
  • आधा कप पके हुए आम के टुकड़े

विधि:

  • एक बाउल में 3 टेबलस्पून दूध और कस्टर्ड पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करके अलग रखें.
  • एक पैन में दूध डालकर अच्छी तरह उबाल लें.
  • शक्कर डालकर लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं.
  • इसमें धीरे-धीरे कस्टर्ड पाउडर वाला मिक्सचर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • आंच बंद करके ठंडा होने तक रखें.
  • चाहें तो ठंडा होने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं.

सर्विंग:

  • एक बाउल में पहले आम के टुकड़े डालें.
  • ठंडा कस्टर्ड डालकर फिर आम के टुकड़े डालें.
  • कटे हुए नट्स से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article