Close

Shocking: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन(Mandira Bedi’s husband Raj Kaushal dies of heart attack)

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास गर्ल मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज कौशल का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. अभी इस बारे में और डिटेल्स नहीं आई हैं.

Mandira Bedi With Raj Kaushal

राज कौशल ने बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है का निर्देशन किया था.

Mandira Bedi With Raj Kaushal

एक्ट्रेस और टीवी प्रेज़ेंटर मंदिरा बेदी और डायरेक्टर राज कौशल 14 फरवरी, 1999 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की मुलाकात 1996 में एक टीवी शो 'फिलिप्स-10' दौरान हुई थी. तब राज कौशल मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट हुआ करते थे और इस शो के लिए वह ऑडिशन ले रहे थे. मंदिरा भी इस शो के लिए ऑडिशन देने आई थीं. मंदिरा ने तब तक टीवी शो 'शान्ति' औऱ फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम करके इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी थीं. इस मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और धीरे धीरे एक दूसरे को लेकर सीरियस होते गए. आखिरकार तीन साल डेट करने के बाद 1999 में दोनों ने भारतीय रीति रिवाजों से शादी कर ली.

Mandira Bedi With Raj Kaushal

राज-मंदिरा की शादी के 12 साल बाद पैरेंट्स बनने का फैसला किया. 2011 में वो उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम दोनों ने वीर कौशल रखा. वीर कौशल की उम्र अभी 11 साल है. इसके बाद पिछले साल ही मंदिरा बेदी और राज कौशल ने तारा नाम की चार साल की लड़की को गोद लिया है और सोशल मीडिया पर एक हैप्पी फैमिली फोटो के साथ ये न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी.

Mandira Bedi With Raj Kaushal

फिलहाल राज कौशल की अकस्मात डेथ से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है और एक्ट्रेस को लगातार सब संवेदना संदेश भेज रहे हैं.

Share this article