Close

‘जितनी उसकी उम्र है, उतना तो मैंने ध्यान किया है’ बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भड़की ममता कुलकर्णी, बोलीं- वो अभी बच्चा है (Mamta Kulkarni hits back at Dhirendra Shastri, Says: He is a naive boy. I have meditated for as many years as his age)

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इस वक्त काफी चर्चा में हैं. कुछ समय पहले उन्हें महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था. लेकिन उन्हें महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनाए जाने के बाद से ही इंटरनेट पर बवाल मच गया. लोग इस फैसले का जमकर विरोध करने लगे. आखिरकार अखाड़े के भीतरी कलह और विवाद बढ़ता देख आखिरकार उन्हें इस पद से हटा दिया गया, लेकिन उनको लेकर अभी भी कई तरह की बातें हो रही हैं और ममता कुलकर्णी को लेकर हो रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का कई साधु संतों ने भी काफी विरोध किया था. अब ममता ने उन संतों पर जमकर भड़ास (Mamta Kulkarni hits back at Dhirendra Shastri) निकाली है और बागेश्वर वाले बाबा (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) को तो 'वो नैपी...' तक बोल दिया है. 

हाल ही में ममता कुलकर्णी पॉपुलर शो 'आपकी अदालत' में (Mamta Kulkarni in Aap Ki Adalat) पहुंचीं थीं. इस दौरान उनसे इस विवाद पर कई सवाल किए गए. शो में ममता कुलकर्णी से जब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के विरोध को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, "अब मैं क्या बोलूं बाबा रामदेव को. उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए. मैं उनको उनके ऊपर छोड़ती हूं."

वहीं जब ममता से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क गईं और बोलीं, "वो नैपी... धीरेंद्र शास्त्री है. जितनी उनकी उम्र है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है और जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है वो हनुमान जी हैं. इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में उनके साथ मेरा रहना हुआ है. मैं धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहती हूं कि उनके गुरु रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है, उनको पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं."

बता दें कि 24 जनवरी को संगम में स्नान के बाद ममता कुलकर्णी के हाथों पिंडदान करवाया गया था जिसके बाद सारी विधियां पूरी करके उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था, उन्हें नया नाम यामाई ममता नन्द गिरि दिया गया था. लेकिन बाद में इस मुद्दे को लेकर विवाद छिड़ गया जिसके चलते उन्हें इस पद से हटा दिया गया.

Share this article