संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhasali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में मल्लिकाजान' (Mallikajaan) के किरदार में नजर आनेवाली मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) फिलहाल सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में मनीषा की दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. हीरामंडी को लेकर मनीषा लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात कर रही हैं. हाल ही में मनीषा कोइराला ने अपनी सूनी गोद पर भी बात की और कहा कि वो मां बनना चाहती थीं, लेकिन नहीं बन सकीं और अब उन्होंने इससे समझौता कर लिया है.
मनीषा कोइराला (Manish Koirala) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपने से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं. ऐसे बहुत से सपने हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे और आप उससे समझौता कर लेते हैं. मेरा मां ना बन पाना भी उन्हीं में से एक है. ओवेरियन कैंसर होना और माँ न बन पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन मैंने अब इससे समझौता कर लिया. मैंने खुद से कहा जो गया सो गया और मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो."
मनीषा कोइराला ने आगे बताया कि उन्होंने कभी बच्चा एडॉप्ट करने के बारे में क्यों नहीं सोचा. उन्होंने कहा, "मैं मां बनना चाहती हूं और आज भी इस बारे में सोचती हूं, लेकिन मैंने मान लिया है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है. मैंने कई बार सोचा कि मैं बच्चा एडॉप्ट कर लेती हूं लेकिन मुझे बाद में एहसास हुआ कि मैं जल्दी परेशान हो आती हूं, बहुत जल्दी स्ट्रेस लेने लगती हूं. इसलिए मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया. मैंने काफी सोचने के बाद फैसला किया मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी."
मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. ये शादी 2 साल भी नहीं चल पाई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. तलाक के कुछ समय बाद ही पता चला कि मनीषा को ओवेरियन कैंसर है और इसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं, जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गई थीं. इसके बाद लंबे टाइम बाद उन्होंने 'हीरामंडी' से उन्होंने स्क्रीन पर कमबैक किया है, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.