Close

बर्नी सैंडर्स के साथ ‘सन बर्न’ लेती दिखीं मलाइका; बर्नी सैंडर्स का मज़ेदार मीम हो रहा है वायरल (Malaika incorporates Hilarious Bernie Sanders memes in her post: Celebs share their version of Bernie Sanders memes)

अमेरिका के बर्नी सैंडर्स के साथ 'सन बर्न' लेती दिखाई दे रही हैं मलाइका अरोरा. जी हाँ इस दिनों अमेरिका के डिप्लोमेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता बर्नी सैंडर्स की तस्वीरें मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. और सभी उनकी मीम्स का जमकर मजा ले रहे हैं. जिसके चलते मलाइका ने भी उनके साथ रविवार की फुर्सत वाली सुबह की तस्वीर शेयर की है. इस मीम के साथ मलाइका ने लिखा है, 'गेटिंग अ सन बर्न'. यहाँ बर्न का मतलब बर्नी सैंडर्स से है. तस्वीर में बर्नी सैंडर्स उनके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.

Malaika incorporates Hilarious Bernie Sanders
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

वैसे तो अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में जेनिफर लोपेज़ और लेडी गागा जैसी मनोरंजन जगत से जुडी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थीं,लेकिन मोटी सी जैकेट,हाथ में दस्ताने और मास्क लगाकर ठण्ड से सिकुड़ते हुए चुपचाप बैठे बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर वायरल हो गयी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके मज़ेदार मीम बनने लगे. लोगों ने कई हिंदी फिल्मों के मशहूर सीन में भी बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर लगाकर मीम बना दी है. जिसमे शाहरुख़ खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' और उनकी और दीपिका की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी शामिल है. इसके अलावा शाहरुख़ खान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म 'वीर-ज़ारा' के सीन में भी बर्नी सैंडर्स बैठे हुए हैं.

Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर

बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर हर तरफ खूब चर्चा में है.सोशल मीडिया पर नई ही नहीं बल्कि पुरानी फिल्मों में भी उनकी ये मज़ेदार तस्वीर मीम बनाकर लगाई गयी है. जिसमे एक तस्वीर में अमिताभ बच्च्चन भी उनके साथ नज़र आ रहे हैं.

Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर
फोटो सौजन्य :ट्विटर
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :ट्विटर

बर्नी सैंडर्स के बैठने की ये अदा सबको खूब पसंद आ गयी है. सेलिब्रिटीज भी जमकर इनकी तस्वीर अपने साथ लगा रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कई मीम बनाकर अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी.

Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Celebs Bernie Sanders memes
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

इन वायरल मीम पर बर्नी सैंडर्स भी काफी खुश हैं उनका कहना है कि वे तो बस ठण्ड से बचते हुए चुपचाप वहां बैठकर शपथ समारोह देख रहे थे.अपनी तस्वीर ऐसे वायरल होते देख उन्हें अच्छा लग रहा है. बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि कई सामान जैसे टी- शर्ट से लेकर कॉफ़ी मग पर भी बनाए जा रहे हैं और खूब पसंद भी किए जा रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/