जब भी बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस का ज़िक्र होता है तो उसमें मलाइका अरोड़ा का नाम ज़रूर लिया जाता है. मलाइका का नाम आते ही लोगों के ज़हन में उनकी जबरदस्त फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ वाली छवि उभर आती है. मलाइका वैसे तो अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन उनके चाहने अक्सर उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं. आज हम आपको मलाइका के स्कूली दिनों से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जब वो लड़कों की तरह कपड़े पहनकर दादागिरी करती थीं, पर आज वो अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मलाइका आज जो कुछ भी पहनती हैं, वह स्टाइल बन जाता है, लेकिन वो हमेशा से इतनी ग्लैमरस नहीं थीं, क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब वो बिल्कुल लड़कों जैसे कपड़े पहनकर घूमती थीं और सब पर अपनी दादागिरी दिखाती थीं. यकीनन यह जानकर आपको झटका लगेगा, लेकिन यह सच है. यह भी पढ़ें: बेबी मलाइका अरोड़ा के 50वें जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने किया उन्हें विश, रोमांटिक फोटो शेयर कर एक्टर ने अपनी लवलेडी पर लुटाया प्यार (Arjun Kapoor Wishes ‘Baby’ Malaika Arora On 50th Birthday)
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई के करीब स्थित ठाणे में हुआ था, लेकिन खेलने कूदने की उम्र में ही उन्हें अपने माता-पिता के अलग होने का दर्द झेलना पड़ा था. दरअसल, जब मलाइका 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. उस दौरान वो अपनी मां और छोटी बहन अमृता के साथ रहती थीं.
कहा जाता है कि अपने स्कूली दिनों में वो बिल्कुल लड़कों की तरह रहती थीं. वो न सिर्फ लड़कों की तरह कपड़े पहनती थीं, बल्कि वो लड़कों की तरह अपने स्कूली दिनों में सब पर दादागिरी भी करती थीं. मलाइका उस दौरान जिस तरह से रहती थीं, उन्हें देखकर किसी ने भी सोचा नहीं था कि आगे चलकर को इतनी ग्लैमरस हो जाएंगी कि उन्हें देखकर लोगों के रातों की नींद उड़ जाएगी.
खुद मलाइका ने भी कभी नहीं सोचा था कि वो आगे चलकर चकाचौंध से भरी ग्लैमर की दुनिया में कदम रखेंगी, क्योंकि वो हमेशा से ही एक टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. लिहाज़ा उन्होंने बहुत कम उम्र में वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और वहां से एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.
मलाइका मॉडलिंग के साथ-साथ अपने डांस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम नंबर किए हैं. अपने डांस के हुनर के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. मलाइका ने 'छैया-छैया' से लेकर 'मुन्नी बदनाम' हुई जैसे कई हिट गानों पर दमदार परफॉर्मेंस देकर इंडस्ट्री में शोहरत पाई है.
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले मलाइका विज्ञापनों में काम करती थीं और एक ऐड की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात पहली बार अरबाज खान से हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो विज्ञापन की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और उन्हें एक-दूसरे प्यार हो गया. प्यार का इजहार होने के बाद करीब 5 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने झेला था 11 साल की उम्र में ऐसा दर्द, जिसे याद कर आज भी भर आती हैं उनकी आंखें (Malaika Arora had Faced such Pain at the Age of 11, Remembering Which even Today Her Eyes Fill With Tears)
गौरतलब है कि लंबे समय की डेटिंग के बाद मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी कर ली थी. कपल का एक बेटा भी है, लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. अपने पति अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. दोनों पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.