Close

Inside Photos: मलाइका अरोड़ा ने शेयर कीं ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें, एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई एक्ट्रेस के साथ नहीं दिखे अर्जुन कपूर (Malaika Arora Shares Inside Photos From Her Onam Celebrations)

बॉलीवुड की मोस्ट हॉटेस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने सोशल मीडिया पर ओणम सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस की पूरी फैमिली दिखाई दे रही है. यदि मिस है तो वो हैं अर्जुन कपूर.

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम की स्टोरीज में पर ओणम सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फेस्टिवल के मौके पर ट्रेडिशनल लंच करने और उस के बाद तस्वीरें पोस्ट की हैं.

इन फोटो सीरीज़ में मलाइका के पैरेंट्स भी नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है-

“सभी को हैप्पी ओणम..  खुशहाल ओणम की शुभकामनाएं… माँ आप दुनिया की बेस्ट कुक हैं. फ्रेंड्स और फैमिली को खाना खिलाना आपको बहुत अच्छा लगता है @joycearora #onam#sadya#onashamsakal.”

ओणम के अवसर पर एक्ट्रेस ने अपनी मम्मी के घर अपने करीबी दोस्तों के लिए ओणम साध्य  (लंच) होस्ट किया था.

इन अवसर पर अमृता अरोरा, अदिति गोवीत्रिकर, वाहबिज मेहता और डेलनाज़ दारूवाला ने स्पेशल आनंद लिया.

वैसे तो  अर्जुन कपूर हमेशा से ही मलाइका के हर सेलिब्रेशन में उनके साथ होते हैं लेकिन इस बार वे नजर नहीं आए.

Share this article