Close

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर व फ्रेंड्स के साथ मलाइका अरोड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन, देखें वायरल पिक्स व वीडियोज़ (Malaika Arora Rings in Her 46th Birthday with Arjun Kapoor, Kareena Kapoor)

आज बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का 46वां जन्मदिन (Birthday) है. इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा ने जश्न मनाया. मलाइका के जन्मदिन के इस मौके पर कल रात बॉलीवुड सितारों की महफिल लगी थी, जिसमें मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सहित करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया से लेकर कई मशहूर सितारे शामिल थे. मलाइका के बर्थडे पार्टी की कई फोटोज़ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें सभी कलाकार काफी अलग और जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर मलाइका ने सिल्वर ड्रेस पहनी थी और वे बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. केवल मलाइका ने ही नहीं, बल्कि करीना कपूर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर जैसे कलाकारों ने भी अपने लुक से सबका खूब ध्यान खींचा. इन फोटोज़ और वीडियोज़ को देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड दीवा के जन्मदिन पर सबने खूब मस्ती की. आपको बता दें कि करीब 6 साल बाद मलाइका ने अपने जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की. आमतौर पर वे बर्थडे के दौरान विदेश में छुट्टियां मनाने चली जाती हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 6-7 साल बाद मैं अपने जन्मदिन के दौरान मुंबई में हूं इसलिए मैंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का फैसला किया. देखें पिक्स व वीडियोज़.. Malaika Arora's 46th Birthday Malaika Arora's 46th Birthday Malaika Arora's Birthday Malaika Arora's Birthday Arjun Rampal With His Gf Malaika Arora's Birthday Party Malaika Arora's Birthday Party Malaika Arora's Birthday Party Malaika Arora's Birthday Party Malaika Arora's Birthday Party Jhanvi Kapoor Malaika Arora's Birthday Party मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी हो और डांस न हो, ऐसा हो नहीं सकता. जी हां, हॉट बेब मलाइका की पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सहित सभी मेहमानों ने जमकर डांस किया. मलाइका भी अपना जलवा दिखाने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने डांस फ्लोर पर हमेशा की तरह आग लगा दी. देखें वायरल वीडियोज़....   https://www.instagram.com/p/B38RMoOB6LH/ https://www.instagram.com/p/B38IOsEgoXF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix   https://www.instagram.com/p/B38HqtnAD05/ ये भी पढ़ेंः मोदीजी के ‘भारत की लक्ष्मी’ मुहिम को दीपिका पादुकोण व पीवी सिंधु का साथ… (Deepika Padukone And PV Sindhu Join Modiji’s ‘Bharat Ki Laxmi’ Movement)    

Share this article