अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली 'छैंया छैंया गर्ल' मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक और टैटू (New Tattoo) बनवाया है. इवेंट के दौरान मलाइका अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.

कभी मॉडलिंग तो कभी आइटम नंबर्स या फिर कभी रियलिटी शोज में जज बनकर सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से लाइम लाइट में छाई हुई है. वैसे तो मलाइका अरोड़ा अभी तक 3 तीन टैटू बनवा चुकी है, और अब एक और नया टैटू एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर बनवाया है.

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है. जिसके बारे में उन्होंने बात की. उन्होंने एक इवेंट में अपना नया टैटू फ्लॉन्ट भी किया. ईटाइम्स से खास बातचीत करते हुए मलाइका ने टैटू के बारे में बात की. मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथ पर सब्र और शुकर लिखवाया है.

मॉडल कम एक्ट्रेस ने इस टैटू का मीनिंग बताते हुए कहा- मैंने ये टैटू जिंदगी के किसी प्वाइंट पर बनवाए हैं. मैं इन्हें ऐसे ही नहीं बनवाती हूं. इसका पर्सनल मीनिंग है. साल 2024 मेरे लिए मुश्किल रहा है. टैटू के तौर पर लिखे गए सबर का मतलब पेशेंस और शुकर का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है. ये शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में मैं आज कहां हूं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें बीता साल मलाइका के लिए काफी दुखभरा था. पिछले साल एक्ट्रेस और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया था, और उनके पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था. मुश्किल और दुख की इस घड़ी में अर्जुन कपूर मलाइका के साथ खड़े रहे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो बात दें कि फिलहाल मलाइका अरोड़ा एक रियलिटी शो को जज करती हैं. इस शो में उनके साथ रेमो डिसूजा भी जज के तौर पर उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.