मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा (Malaika Arora's father Anil Arora) ने आज सुबह अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर खुदकुशी (Malaika Arora's father commits suicide) कर ली. ये घटना आज सुबह 9 बजे की है. हालांकि सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच तमाम रिश्तेदार, दोस्त और करीबी मलाइका का हौसला बढ़ाने के लिए उनके पैरेंट्स के घर पहुंचने लगे हैं. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) का पूरा परिवार भी इस मुश्किल घड़ी में अपनी एक्स बहू के साथ खड़ा आया. खान परिवार (Salman Khan's family) का ये जेश्चर अब लोगों का दिल जीत रहा है.
मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं. न्यूज मिलते ही वो तुरंत मुंबई पहुंच गईं. लेकिन एक्ट्रेस के पापा की मौत की खबर सुनते ही सबसे पहले अरबाज खान सारे गिले शिकवे भुलाकर भागे भागे पहुंचे और मलाइका और उनकी फैमिली के साथ खड़े नजर आए.
और अब एक एक कर पूरा खान परिवार मलाइका अरोड़ा के पैरेंट्स के घर पहुंचा है. खबर मिलते ही सलीम खान (Salim Khan) अपनी वाइफ सलमा खान और पोते निर्वान के साथ मलाइका के घर पहुंचे. उनके साथ सोहेल खान भी थे. इसके अलावा अलवीरा खान, सीमा सजदेह सहित पूरा परिवार खान फैमिली की एक्स बहू मलाइका को हिम्मत बंधाने भागा भागा पहुंचा.
अब उनके कई विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और खान फैमिली का ये जेश्चर देखकर यूजर्स खुद तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं और कमेंट्स करके लिखा रहे हैं कि अपने तो अपने होते हैं. इसे कहते हैं अपना जो मुश्किल के समय साथ खड़ा रहे, वहीं कई यूजर्स लिख रहे हैं कि सलमान खान भाई की फैमिली हमेशा ही दिल जीत लेती है.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पापा अनिल अरोड़ा (Malaika Arora father Anil Arora) ने सुसाइड कर लिया (Malaika Arora father commits suicide) है. रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका अरोड़ा के पापा ने बांद्रा स्थित अपने घर की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि मलाइका अरोड़ा की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल न्यूज शेयर नहीं की गई है. लेकिन मलाइका की मां जॉइस ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा कि अनिल रोज सुबह बालकनी में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ते थे. बुधवार सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की स्लिपर्स देखीं तो वो बालकनी में गईं. वहां उन्हें अनिल कहीं नहीं दिखाई दिए तो उन्होंने नीचे झांककर देखा तो वॉचमैन जोर जोर से चिल्ला रहा था.