मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले काफी दिनों से ब्रेकअप (Malaika Arora-Arjun Kapoor breakup) की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि सालों तक डेटिंग करने के बाद अब कपल का रिश्ता टूट चुका है. यूं तो उनके ब्रेकअप की चर्चा काफी समय से हो रही है, लेकिन हाल ही में जब मलाइका ने ना तो अर्जुन कपूर के बर्थडे पर कोई पोस्ट डाली और न ही उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं, तो एक बार फिर स्ट्रोंगली ये चर्चा शुरू हो गई कि दोनों का पक्का ब्रेकअप हो चुका है.
हालांकि मलाइका और अर्जुन में से किसी ने भी अब तक ऑफिशियली ब्रेकअप अनाउंस नहीं किया है और ना ही इस टॉपिक पर कोई बात की है, लेकिन दोनों अक्सर ही प्यार को लेकर क्रिप्टीक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनकी पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे हैं, अब एक बार फिर इस लवबर्ड ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिख दिया है कि लोग फिर से उनके ब्रेकअप की चर्चा (Malaika -Arjun Kapoor Shares A Cryptic Post On 'Pain' ) होने लगी है.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दर्द भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है - अनुशासन से मिलनेवाले दर्द से बेहतर है पछतावे से होनेवाला दर्द. एक्टर की इस पोस्ट को देखकर फैंस परेशान हो गए हैं.
वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक उदासी भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है - जुलाई प्यार से भरा होगा, जुलाई सुकून से भरा होगा, जुलाई हीलिंग से भरा होगा. जुलाई में प्रोग्रेस होगा, खुशियां मिलेंगी, ऑपर्च्युनिटी मिलेगी, दुआएं मिलेंगी. मलाइका की इस पोस्ट को फैंस ने ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि वो पेन में हैं और दोबारा जिंदगी में सुकून की तलाश कर रही हैं.
बता दें कि मलाइका और अर्जुन 2018 से रिलेशनशिप में हैं. कपल ने अपना रिश्ता 2019 में ऑफिशियल किया था और बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कहे जाते हैं. दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक पोस्ट शेयर करते थे और इवेंट्स वगैरह में भी एक साथ स्पॉट होते थे. लेकिन बीते काफी समय से दोनों की साथ में कोई फोटो पोस्ट नहीं हुई है. अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भी मलाइका ने उनसे दूरी बनाए रखी. इसलिए भी उनके साथ ना होने की अटकलें तेज हैं.