पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) के निधन के बाद अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अब जाकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस अपनी मेंटल हेल्थ (Mental Health) को सुधारने के लिए अपने काम पर लौट आई है.
मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इसी साल, सितंबर में अपने पिता को खो दिया है. रिपोर्ट के अनुसार अनिल मेहता अपने बांद्रा स्थित घर की बालकनी से गिर गए थे. बाद में पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है.
पिता के निधन के करीबन डेढ़-दो महीने बाद अब जाकर मलाइका अरोड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और इस बात का खुलासा किया कि पिता के जाने के बाद उनकी फैमिली को कितना नुकसान हुआ है.
वैसे तो मलाइका अरोड़ा अपने पिता की मौत के एक हफ्ते बाद ही काम पर लौट आई थीं, लेकिन अब मलाइका ने एक नया स्टेटमेंट देते हुए कहा है कि अपने काम को एक बार फिर से शुरू करने पर उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ को बैलेंस करने में मदद मिल रही है.
मलाइका ने कहा - हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है. मेरे पिता यही मुझ से चाहते थे. मैने इस नुकसान को स्वीकार करने में बहुत समय लगाया. मेरे लिए यह स्वीकार करना आसान नहीं था.
खुद को नॉर्मल करने के लिए समय देना बहुत जरूरी था. अपने काम पर वापस लौटने के लिए मुझे अपने पर फोकस करना, अपनी मेंटल हेल्थ को बैलेंस करने, अपनी मां और अपनी फैमिली की देखभाल करने के लिए काम पर लौटना जरूरी था