Close

लाइट्स से बनाएं अपने करियर को ब्राइट (Make Your Career Bright With Lights)

क्या आप जानते हैं कि अपने करियर को सुनहरा और कामयाब बनाने में लाइट की भी अहम् भूमिका होती है. जी हां, किस तरह से आपके लाइट करते हैं करियर को ब्राइट आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर-न्यूमरोलॉजिस्ट राशि गौर से.

  • आपके करियर को सफल बनाने में आपके ऑफिस या घर के दक्षिण दिशा में लगी बिजली काफ़ी मायने रखती है.

  • ऑफिस या घर के दक्षिण दीवार पर स्पॉट लाइट लगाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है.
  • लाइट का रंग डल होने पर आपकी ज़िंदगी और पर्सनैलिटी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए लाइट के लिए बेरंगों का इस्तेमाल से बचें.


यह भी पढ़ें: धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य पाने के 20 वास्तु और फेंगशुई टिप्स (20 Vastu And Feng Shui Tips To Bring Wealth And Health Into Your Home)

  • इस एरिया में दो लैम्प्स साथ में लगाने से ज़िंदगी में सकारात्मक ढंग से कामयाबी मिलती है.
  • लैम्प या स्पॉट लाइट राउंड शेप में लगाने से सफलता आपके कदम चूमेगी.
  • लाइट्स का कलर रेड और ऑरेंज शेड का रखने से आपके काम में तेजी आएगी.
  • इस बात का भी ख़्याल रखें कि लाइट का शेप पतला होता है, तो पारिवारिक जीवन, करियर और बिज़नेस में कई समस्याएं आती हैं.


यह भी पढ़ें: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किड्स रूम से जुड़े 9 वास्तु टिप्स (Kidsroom Related 9 Vastu Tips For Children’s Bright Future)

  • दक्षिण दीवार पर क्रिस्टल की मोमबत्ती लगाने से सफलता और करियर दोनों में आगे बढ़ने के रास्ते खुलते जाते हैं.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Photo Courtesy: Freepik

Share this article