हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Youtuber Ranveer Allahbadia) ने कॉमेडियन समय रैना (Comedian Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India Got Latent) में एक कंटस्टेंट एक बेहद वल्गर सवाल पूछा. और अब इस बेहूदे सवाल की वजह रणबीर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि रणबीर द्वारा पूछे गए इस अश्लील सवाल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) का रिएक्शन आया है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_155515-800x433.jpg)
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया आए थे. शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा सवाल कर लिया कि उनकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_155603-800x444.jpg)
रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा- क्या आप अपने पैरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?. इसके बाद से रणवीर अल्लाहबादिया को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_161413-800x720.jpg)
और अब तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कंटेस्टेंट से पूछे गए अश्लील सवाल की कड़ी निंदा की है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_161517-800x448.jpg)
मीडिया के लोगों ने जब सीएम से यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा अश्लील सवाल के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि कॉमेडियंस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को अपनी सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
https://x.com/ANI/status/1888846803245957457?t=-Ak_M7o_Pjf3Cx8x-L4WnQ&s=09शो में कुछ बातें बहुत भद्दे तरीके से कही गई हैं और प्रेजेंट की गई हैं, जैसा कि मुझे पता चला है... यह बिल्कुल गलत है. हर किसी को फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है, लेकिन हमारी फ्रीडम वहां खत्म हो जाती है जहां हम किसी और की फ्रीडम का एनक्रोच करते हैं. यह सही नहीं है. मेरा मानना है कि अभिव्यक्ति की भी अपनी सीमाएं होती हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_161514-800x447.jpg)
उन्होंने कहा- हमारे समाज ने अश्लीलता को लेकर कुछ मानक स्थापित किए हैं और अगर कोई उन सीमाओं को पार करता है, तो यह बहुत गंभीर मामला है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_155533-800x420.jpg)
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153301-800x455.jpg)
रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कंटस्टेंट से ऐसा सवाल पूछने पर सोशल मीडिया पर उनकी बहुत आलोचना हो रही है. यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153253-800x598.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153256-800x606.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153259-800x602.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153249-800x515.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210_153310-800x552.jpg)