मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने अपने टैलेंट से सबको एंटरटेन किया है लेकिन वहीं उनकी पर्सनल लाइफ़ (Personal life) में काफ़ी विवाद (controversy) रहे, ख़ासतौर से विशाल (vishal Aditya Singh) के साथ उनके रिश्ते (relationship) को लेकर. बिग बॉस (Bigg boss 13) में जब उनकी एंट्री हुई तो फैंस को उनका व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और विशाल के साथ वो जिस तरह से पेश आती थीं उसको लेकर भी लोग काफ़ी ख़फ़ा थे उनसे.
कई हिंदी व तेलुगु फ़िल्मों में काम कर चुकी मधुरिमा के काम को हमेशा फैंस ने सराहा है, क्योंकि उनकी एक्टिंग स्किल्स के सभी क़ायल हैं. लेकिन बावजूद इसके वो अपने निजी जीवन को लेकर ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं. टीवी शो चंद्रकांता में विशाल आदित्य सिंह के साथ वो लीड रोल में थीं और यहीं से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी, जिसका अंत ब्रेकअप से हुआ.
ख़ैर, यहां हम बात करेंगे मधुरिमा के लेटेस्ट फ़ोटोशूट की जो हो रहा है काफ़ी वायरल. मधुरिमा का फेस काफ़ी इनोसेंट है केकी बावजूद इसके उन्होंने स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन लोगों का दिल जीत लिया.
मधुरिमा ने काफ़ी पिक्चर्स अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने फ्लोरल मल्टीकलर बिकिनी पहनी हुई है. मधुरिमा ने काफ़ी कूल पोज़ भी दिए हैं और वो काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने अपनी मां को थैंक्स कहा है ये तस्वीरें क्लिक करने के लिए और स्वाति सिन्हा को भी ये बिकिनी गिफ़्ट करने के लिए वो शुक्रिया कह रही हैं. उन्होंने कहा कि गिफ़्ट किए हुए कपड़ों में आप वाक़ई बेहतर दिखते हैं. थैंक यू स्वाति बिकिनी के लिए, पता नहीं था मैं तुम्हें इसमें इतनी पसंद हूं.
फैंस को ये पिक्चर्स बेहद पसंद आ रही हैं और वो उनकी टोंड बॉडी और लुक्स की तारीफ़ करते नहीं थक रहे. कोई उनको हॉट बेबी तो कोई जलपरी कह रहा है. लोग हार्ट और फ़ायर के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और उनको चंद्रकांता काकर हार्ट पोस्ट कर रहे हैं.