माधुरी की चाहत है कि ये एक्ट्रेस करें उनकी बायोपिक (Madhuri Wishes To See This Actress In Her Biopic)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों बायोपिक (Biopic) बनाने का ट्रेंड जारी है. इसी बीच सुनने में आया है कि माधुरी (Madhuri) ने भी अपनी बायोपिक के लिए हरी झंडी दिखा दी है. और तो और अपनी बायोपिक के लिए माधुरी ने एक एक्ट्रेस के नाम पर मुहर भी लगा दी है.
कलंक के प्रोमोशन के दौरान जब माधुरी से पूछा गया कि क्या उनकी बायॉपिक के लिए आलिया भट्ट सही अभिनेत्री होंगी ? तो इसका जवाब देते हुए माधुरी ने हामी भरी और कहा, “अगर मेरी बायॉपिक बनती है तो बिल्कुल आलिया भट्ट को ही मेरा रोल पर्दे पर निभाना चाहिए, सिर्फ थोड़ा और कथक सीखना पड़ेगा उनको.''
माधुरी मुस्कुराते आगे कहती हैं, “मैं इसलिए चाहती हूं कि मेरी बायोपिक में आलिया मेरा रोल निभाएं, क्योंकि वे बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं. हाइवे, गली बॉय और राज़ी जैसी फिल्मों में उनका बेहतरीन परफॉर्मंस देख चुकी हूं. अगर वह मेरी बायोपिक करती हैं तो मजा आ जाएगा, लेकिन डांस पर उनको थोड़ा और ध्यान देना पड़ेगा. वैसे कलंक में उन्होंने डांस तो किया है, जो अच्छा है, तम्मा-तम्मा में भी उनका डांस बढ़िया था, मेरी बायोपिक के लिए आलिया आइडियल रहेंगी.“