Close

माधुरी दीक्षित के कहने पर सलमान खान ने ‘हम आपके हैं कौन’ में पहनी थी नाइटी, एक्ट्रेस ने ही किया था उनका मेकअप, सूरज बड़जात्या ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Madhuri Insisted Salman To Wear Nighty In ‘Hum Aapke Hain Koun’, Actress did Salman’s make-up for the nighty scene, Sooraj Barjatya Shares interesting Story)

सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन जब भी उनकी सबसे पॉपुलर फिल्मों का जिक्र आएगा, तब उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun) का नाम जरूर लिया जाएगा. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी. फिल्म का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' (Didi Tera Dewar Deewana' song) भी लोगों को काफी पसंद आया था. अब इस गाने से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा सामने आया है और ये किस्सा खुद सूरज बड़जात्या ने सुनाया है.

इस फिल्म के हिट गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' में आपने देखा होगा कि गाने के आखिर में सलमान नाइटी पहने और मेकअप किए हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाने में ये फनी पार्ट जोड़ने और सलमान को नाइटी पहनाने का आइडिया माधुरी दीक्षित का था. इतना ही नहीं इस सीन के लिए सलमान का मेकअप भी माधुरी ने ही किया था.

दरअसल हाल ही में सूरज बड़जात्या रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' से जुड़ी कई मजेदार यादें शेयर की. उन्होंने बताया, "ये बहुत लंबा गाना था, जिसे शूट करने के लिए हमें 9 दिन लग गए थे. इसका रिहर्सल 16 दिनों तक चला था. मैंने ही सबसे पहले अपने पिताजी को सुझाव दिया था के गाने के लास्ट में सलमान को नाइटी पहनाते हैं. लेकिन उन्हें ये आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. लेकिन मैं एक बार फिल्म के कास्ट और क्रू से भी ये आइडिया डिसकस करना चाहता था."

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, "माधुरी को यह आइडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने इसका समर्थन किया. इसके बाद मैंने सेट पर मौजूद सभी महिला डांसर्स और क्रू की राय ली. सभी डांसर्स और माधुरी को ये आइडिया बहुत मजेदार लगी. माधुरी ने खुद सलमान से नाइटी पहनने पर जोर दिया. इतना ही नहीं माधुरी ने सलमान खान का मेकअप भी खुद ही किया."  

और ये गाना किस कदर पॉपुलर हुआ, ये बताने की जरूरत नहीं. आज भी लोगों को ये गाना देखना मज़ेदार लगता है, खासकर सलमान की नाइटी में एंट्री. 

Share this article