Close

शादी के 9 साल बाद मां बनने जा रही हैं मधुबाला फेम दृष्टि धामी, कपल ने शेयर की अपने फर्स्ट बेबी के आने की खुशी (Madhubala Fame Drashti Dhami And Neeraj Khemka Share Excitement As They Expect Their First Baby)

टीवी शो मधुबाला से घर घर में पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस दृष्टी धामी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. दृष्टी और उनके पति नीरज ने एक वीडियो शेयर इस गुड न्यूज को शेयर किया है.

साल 2015 में दृष्टि धामी नीरज खेमका के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. कपल की शादी को 9 साल हो गए हैं. 9 साल बाद दृष्टी धामी ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर कर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की है.

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए इस वीडियो में दृष्टि धामी और उनके पति वाइट टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. दृष्टि की टी-शर्ट पर लिखा है- 'मम्मा बनने की तैयारी' में' और नीरज की टी-शर्ट पर लिखा है- 'पापा बनने की तैयारी में'.

वीडियो में कपल ने अपने हाथों में एक बोर्ड पकड़ा हुआ है. इस बोर्ड पर लिख है कि वे अक्टूबर में अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने वाले हैं.

वीडियो में दृष्टि धामी और उनके पति नीरज के हाथों में वाइन का ग्लास है. बाद में उनकी फैमिली उनके हाथों से वाइन का ग्लास लेकर दूध की बोतल पकड़ा देती है.

कपल के हाथों में जो पोस्टर है उस पर लिखा हुआ है- पिंक (लड़की) या ब्लू (लड़का) हो हम तो बस शुक्रगुजार हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दृष्टि धामी ने लिखा - बहुत दूर नहीं जल्द ही एक छोटा बेबी हमारे बीच आने वाला है. प्लीज हमें प्यार, आशीर्वाद और फ्रेंच फ्राइज़ भेजें. बेबी रास्ते में है. हम अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दृष्टी धामी की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय समेत कई स्टार्स ने कपल को बधाई दी है.

Share this article