Close

‘मेड इन हेवन’ एक्टर अंकुर राठी ने मंगेतर अनुजा जोशी संग लिए सात फेरे, देखें डेस्टिनेशन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें (‘Made In Heaven’ Actor Ankur Rathee Marries Girlfriend Anuja Joshi, See Gorgeous Photos Of Their Destination Wedding)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज’, 'मेड इन हेवन', ‘अनदेखी’ जैसी वेब सीरीज़ और थप्पड़ जैसी शानदार फिल्म में काम कर चुके अंकुर राठी ने अपनी मंगेतर अनुजा जोशी के साथ यूनाइटेड किंगडम में सात फेरे ले लिए हैं. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए. बता दें कि  अंकुर राठी और अनुजा जोशी ने करीबन 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. 

एक्टर अंकुर राठी ने फाइनली अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड अनुजा जोशी के साथ गुपचुप तरीके से सात फेरे ले लिए हैं. कपल ने 15 जून को इंग्लिश कंट्री साइड पर अंतरंग समारोह में अपने परिवार के सदस्यों और क्लोज फ्रेंड्स की उपस्थिति में शादी रचाई.

अंकुर ने जहां एक सफेद प्रिंटेड कुर्ता पहना और इसे एक नारंगी कोट और सफेद पायजामा के साथ पेयर किया था, वहीं अनुजा ने एक सुंदर पीले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी और फूलों व सोने की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अंकुर और अनुजा की फेयरीटेल वीडिंग में 200 लोग शामिल हुए थे. जिसमें उनके फैमिली और इंडस्ट्री के क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल थे. बॉलीवुड के कई स्टार भी अंकुर और अनुजा की शादी में शामिल होने के लिए ब्रिटिश इस्लेस पहुंचे हुए थे

कपल की शादी के सभी फंक्शन इंग्लिश कंट्री साइड के 500 साल पुरानी जगह  पर हुए थे. इससे पहले इस साल दिय एक इंटरव्यू में अंकुर ने ये बात शेयर की थीकि उनकी शादी में केवल इंडियन तड़का ही होगा और आज इंग्लिश कंट्री साइड में हुई अपनी शादी पूरे इंडियन स्टाइल से की.

उनके हल्दी समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे.

न्यूली वेड्स कपल अपनी शादी की तस्वीरें वायरल नहीं करना चाहता था, लेकिन करीबी सोर्स ने लवबर्ड की शादी की तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर कर दिया. करीबी सोर्स ने उनकी शादी की सारी डिटेल्स को शेयर कर दिया.

और भी पढ़ें: #खतरों के खिलाड़ी 12: स्टंट करते हुए कनिका मान हुई घायल, एक्ट्रेस ने दिखाए हाथ-पैर पर लगे चोट के निशान, देखें वायरल हुई तस्वीर (Kanika Mann Suffers Injuries While Performing A Stunt In ‘Khatron Ke Khiladi 12’, See Viral Photo)

Share this article