तैमूर का स्वैग, मासी करिश्मा और करण जौहर ने शेयर की पटौदी पैलेस से बर्थडे की पिक्चर्स (Maasi Karisma Kapoor SharesTaimur’s Birthday Picture)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
स्टार किड तैमूर का स्वैग देखने लायक है. पटौदी पैलेस से तैमूर की कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आज तैमूर का पहली बर्थडे है, खान और कपूर परिवार इस मौक़े पर काफ़ी एक्साइटेड है. मासी करिश्मा कपूर ने तैमूर के साथ एक क्यूट-सी पिक्चर शेयर की है.
करण जौहर भी अपनी बच्चों रूही और यश के साथ पटौदी पैलेस पहुंच गए हैं. करण ने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ तैमूर की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे तैमूर! आप मेरे बच्चों के साथ भी उतना ही एंजॉय करें, जितना मैं आपके मॉम और डैड के साथ करता हूं."
यह भी पढ़ें: तैमूर अली खान हुए एक साल के! पटौदी पैलेस में शुरू हुआ जश्न
[amazon_link asins='B016YL5M10,B074X4VTD7,B075CQKC7G,B016SMPFI0' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='fbe76856-e55f-11e7-a9e6-e171ce8513c4']