Close

मासी कंगना की गोद में मुस्कुराते दिखे भांजे पृथ्वी राज, आप भी देखें pics (Maasi kangna spend time with her nephew Prithvi Raj)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल के बीच काफ़ी प्यार है, लेकिन इन दिनों कंगना अपना प्यार रंगोली के नन्हे बेटे और अपने भांजे पृथ्वी राज चंदेल पर लुटाती दिख रही हैं. जी हां, फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग से थोड़ी सी फुर्सत मिलते ही कंगना अपने भांजे से मिलने पहुंचीं और उन्हें अपनी गोद में लेकर पैंपर करती नज़र आईं. pics, Maasi, kangna, nephew Prithvi Raj कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मासी-भांजे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नन्हे पृथ्वी राज अपनी मासी कंगना की गोद में मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं. कंगना के भांजे पृथ्वी राज नए इंटरनेट सेंसेशन हैं और उनकी प्यारी मुस्कान किसी का भी दिल खुश कर सकती है. बता दें कि रंगोली ने साल 2011 में अजय चंदेल से शादी की थी और 16 नवंबर 2017 को बेटे पृथ्वी राज चंदेल को जन्म हुआ. कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही हैं इसके अलावा वो फिल्म 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: पेरिस में फैमिली संग अजय देवगन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, ऑनस्क्रिन बेटी और दामाद हुए शामिल      

Share this article