टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान चुपके से कुणाल वर्मा से शादी कर ली थीं.
पूजा जय जननी मां वैष्णोदेवी में वैष्णोदेवी के किरदार में काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुकी हैं. अपने बेबी शावर की पीक्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की और सबको धन्यवाद दिया.
पूजा के पति कुणाल ने दोस्तों के साथ मिलकर यह बेबी शावर प्लान किया था जो पूजा के लिए सरप्राइज़ था. पूजा ने लिखा कि मैं अपने पहले बेबी शावर के इस सरप्राइज़ प्लान से बेहद खुश हूं और सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करती हूँ. पति कुणाल से शुरू करते हुए उन्होंने बाक़ी दोस्तों को भी थैंक्स किया.
आप भी देखें उनके बेबी शावर की क्यूट पिक्चर्स.