Close

बर्थडे से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज (Love Marriage Or Arranged Marriage- Your Birthdate Can Predict)

  अपनी शादी (Marriage) को लेकर हर किसी के मन में बेहद उत्सुकता रहती है. यहां पर हम जन्म के अंकों यानी न्यूमरोलॉजी (Numerology) के आधार पर बता रहे हैं कि आपका प्रेम विवाह (Love Marriage) होगा या आप परिवार की सहमति से शादी (Arranged Marriage) करेंगे. इस विषय में ज्योतिषाचार्य व वास्तुशास्त्री पं. राजेंद्रजी ने हमें कई उपयोगी जानकारियां दीं. आइए, इस दिलचस्प तथ्य पर एक नज़र डालते हैं. * यदि आपके जन्म का अंक एक है, तो आपकी अरेंज मैरिज होने की संभावनाएं अधिक हैं. चूंकि आप थोड़े संकोची व शर्मीले नेचर के हैं. इस कारण प्यार के मामले में आगे नहीं बढ़ पाते हैं, इसलिए आपके लव मैरिज होने की गुंजाइश नहीं है. * दो नंबरवाले लोग बुद्धिमान व प्रेमी स्वभाव के होते हैं. इनकी भरसक कोशिश रहती है कि वे जिससे प्यार करते हैं, उसी से शादी करें. इनमें एक और ख़ास बात यह रहती है कि वे प्यार के मामले में दूरदर्शी होते हैं. बहुत सोच-विचार कर ही प्यार की दुनिया में क़दम रखते हैं. इनके लिए प्यार से बढ़कर कुछ नहीं होता है, अत: ये प्रेम विवाह ही करते हैं. * तीन नंबरवाले शख़्स की ख़ासियत यह है कि इनका प्यार कामयाब रहता है. प्रेम में इनका अटूट विश्‍वास होता है. कभी-कभी इनके लिए प्यार ईश्‍वर का रूप भी बन जाता है. प्यार को लेकर इनका जुनून, विश्‍वास इनके प्रेम विवाह को सफल बनाता है. * चार नंबरवाले थोड़े मस्त व रंगीन स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन में प्रेम कई बार कई रूप में आता है. कई बार ये थोड़े असमंजस में भी आ जाते हैं कि लव मैरिज करें या अरेंज मैरिज. वैसे भी प्यार के मामले में थोड़े चंचल भी होते हैं अर्थात् प्यार को लेकर उतनी गंभीरता व मैच्योरिटी नहीं होती, जितनी होनी चाहिए. इसलिए यदि ये लव मैरिज कर भी लेते हैं, तो भी शादी के बाद भी इनके कई संबंध बनने की संभावनाएं रहती हैं. कह सकते हैं कि थोड़े फ्लर्ट क़िस्म के होते हैं. लेकिन अधिकतर इनकी लव मैरिज ही होती है. * पांच नंबरवाले लोग परंपरागत तरी़के से विवाह करने में विश्‍वास रखते हैं. इनके लिए घर-परिवार, बड़ों की आज्ञा, मान-प्रतिष्ठा काफ़ी मायने रखती है. ज़िंदगी के हर महत्वपूर्ण कार्य में बड़ों की रज़ामंदी लेना नहीं भूलते, इसलिए इनके प्रेम विवाह करने के आसार बहुत कम होते हैं. परिवार की अनुमति और पसंद ही इनके लिए स्वीकार्य है यानी ये अरेंज मैरिज करते हैं. यह भी पढ़ेलघु उद्योग- कैंडल मेकिंग: रौशन करें करियर (Small Scale Industries- Can You Make A Career In Candle-Making?) * प्यार की नींव विश्‍वास व समर्पण पर होती है, ख़ासकर जब वो रिश्ते के बंधन में बंधते हैं. यहीं पर छह नंबरवाले व्यक्ति डांवाडोल हो जाते हैं. ये अपने रिश्ते में स्थिर नहीं रह पाते. ये प्यार तो करते हैं, पर एक के प्रति वफ़ादार नहीं रह पाते. इनके कइयों के साथ संबंध बनते हैं. इस कारण कई बार ये अपने रिश्ते को भी बचा नहीं पाते. * सात फेरे, सात वचन की तरह सात नंबरवाले रिश्ते में ईमानदार और वफ़ादार होते हैं. मूल रूप से शर्मीले स्वभाव के होने के कारण अपने दिल की बात खुलकर नहीं कर पाते. अक्सर किसी के प्रति झुकाव होने के बावजूद ये कह नहीं पाते. दिल की बात दिल में ही रह जाती है. लेकिन एक बात तय है कि चाहे ये अरेंज मैरिज करें या फिर संभावित रूप से लव मैरिज हो, ये पार्टनर के साथ वफ़ादार रहते हैं. एक सच्चे जीवनसाथी की तरह रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ जीवनभर निभाते हैं. * जिनका जन्म आठ तारीख़ को होता है, ये यूं तो अरेंज मैरिज ही करते हैं. फिर भी यदि संयोगवश किसी से प्यार हो जाता है, तो प्रेम विवाह करने से भी कतराते नहीं है. अपनी समझदारी और सरलता के कारण ये दोनों ही तरह के रिश्तों को यानी अरेंज  मैरिज व लव मैरिज दोनों में ही कामयाब रहते हैं. * नौ नंबरवाले लोग प्यार के मामले में नौ दो ग्यारह यानी दूर ही रहने में भलाई समझते हैं. इन्हें प्यार करना ही सही नहीं लगता, क्योंकि इनका यह मानना है कि इस राह में ख़ुशी की जगह ग़म अधिक होते हैं. और रिश्ते में ये कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. अत: ये अरेंज मैरिज ही करते हैं. यह भी पढ़ेहर लड़की ढूंढ़ती है पति में ये 10 ख़ूबियां (10 Qualities Every Woman Look For In A Husband) शादी को लेकर हर किसी के अपने कुछ अरमान होते हैं. आइए, जानते हैं किस राशिवाले लोग किस तरह शादी करने में यक़ीन रखते हैं. * मेष राशिवाले लोग पार्टी, धूमधाम और फन के साथ विवाह करने में विश्‍वास रखते हैं. * वृषभवाले परंपरागत शादी करते हैं और शाही को अधिक महत्व देते हैं. * मिथुन राशि के शख़्स शादी के हर पल का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं. इनके लिए शादी फेस्टिवल और जश्‍न की तरह होती है. * सिंपल तरी़के से मैरिज करना कर्क राशिवालों की पहचान होती है. इसी के साथ अपनों के साथ थोड़ा धूमधड़ाका भर कर लेते हैं. * पूरी प्लानिंग और राजसी ठाट के साथ विवाह करने में यकीन रखते हैं सिंह राशिवाले. रॉयल स्टाइल में सभी कार्यक्रम करना इनकी ख़ासियत होती है. * जीवन में हर काम सही ढंग से करने में विश्‍वास रखनेवाले कन्या राशिवाले अपनी शादी को भी सुनियोजित व परफेक्शन के साथ करते हैं, फिर चाहे वो ख़ुद की, घर की साज-सज्जा हो या बैंड-बाजा-बरात. * तुला राशिवाले संतुलित विवाह को अहम् मानते हैं. इसके बावजूद थोड़ी उथल-पुथल हो ही जाती है. ये हक़ीक़त से अधिक ख़्वाबों की दुनिया में अधिक रहते हैं. शादी को लेकर भी सपनों के राजकुमार या ख़्वाबों की शहज़ादीवाली भावनाएं और सोच इनकी होती है. इस कारण कई बार इन्हें अनचाही मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. * शादी जीवन में एक बार और यादगार होनी चाहिए, कुछ इस तरह की सोच रहती है वृश्‍चिक राशिवालों की. इनकी यही चाह रहती है कि शादी के अरेंजमेंट से लेकर विदाई तक सब कुछ लाजवाब हो. * अपनी सुविधा के अनुसार घर से दूर और मनोेरंजन से भरपूर मैरिज करना धनु राशिवालों का उद्देश्य होता है. इनकी शादियां लोगों को ख़ास पसंद आती हैं. * हर रस्म-रिवाज़ के साथ, परंपरागत और सिंपल तरी़के से शादी करना मकर राशिवालों की विशेषता होती है. शादी से जुड़ा हर कार्यक्रम और रस्म वे पारिवारिक परंपरा के अनुसार निभाते हुए करना पसंद करते हैं. * मकर राशि से एकदम विपरीत होते हैं कुंभ राशिवाले. इनके लिए मैरिज से जुड़ा हर कार्य आधुनिक ढंग से होना चाहिए. ये मॉडर्निटी से ख़ासे प्रभावित रहते हैं. * इसमें कोई दो राय नहीं कि मीन राशिवाले थोड़े फिल्मी होते हैं, इसलिए अपनी शादी को भी वही अंदाज़ देना चाहते हैं. प्यार की रोमानियत से भरपूर यादगार शादी होती है इनकी.

- ऊषा गुप्ता

Share this article