अंकिता लोखंडे ने ख़ूबसूरत सफ़ेद साड़ी में तस्वीरें शेयर की और लोग उनके दीवाने हो गए. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा- ख़ुश कैसे रहा जाए... हर सुबह ये निश्चित करें कि आपका मूड अच्छा है.
फैंस को अंकिता का यह साड़ी लुक बेहद पसंद आया, क्योंकि वो इसमें बला की हसीन नज़र आ रही थीं. अंकिता की साड़ी सी-थ्रू थी और उसपर कढ़ाई का बारीक डिज़ाइन था. पल्लू पर ज़्यादा कढ़ाई वर्क था. अंकिता का ब्लाउज़ भी काफ़ी सेक्सी था.
फैंस को ना सिर्फ़ अंकिता की यह साड़ी पसंद आई बल्कि उन्होंने इसका कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी जोड़ दिया. कई फैंस ने लिखा कि अरे यह तो वही साड़ी है ना जो आपने सुशांत के साथ भी पहनी थी. कुछ फैंस ने लिखा कि लगता है यह साड़ी सुशांत की फ़ेवरेट रही होगी तभी आपको अक्सर इस साड़ी में सुशांत के साथ देखा है.
दरअसल फैंस जिस साड़ी की बात कर रहे थे वो इससे थोड़ी अलग थी, लेकिन लोग अंकिता को अब भी सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं.
यह थी वो साड़ी जो अंकिता ने सुशांत के साथ पहनी थी
![Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/45663449-F482-4EF1-B565-AFAF77B48117.jpeg)
![Sushant and Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/CE3B5320-1FA3-4764-9049-A541112FD180.jpeg)
![Sushant and Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/24A48C98-86D4-456B-BE77-17C314C6912B.jpeg)
एक फ़ैन ने तो कमेंट में यह भी पोस्ट किया और लिखा गेस करें कि यह कौन है, लोगों को यह भी बेहद पसंद आया और इस पर भी लोग सुशांत के लिए कमेंट कर रहे हैं.
![Sushant Singh Rajput](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/47B0063C-E768-455B-8DE4-689265731839-560x800.jpeg)
अंकिता ने जो साड़ी अभी पहनी है वो यह है-
![Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/BE403100-A871-4FD4-8ECF-2CDF9FB9F829-510x800.jpeg)
![Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/0287FC5A-482D-42C3-B949-01D36655BFC5-609x800.jpeg)
![Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/97AB0C61-0C5D-40D4-BF27-8BF9F5C31E22-491x800.jpeg)
![Ankita Lokhande](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/09/8EC1D135-B44E-48D3-AFB3-F1F9DF406740-434x800.jpeg)