आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजे सामने आ रहे हैं. रुझान से साफ है कि एक बार फिर देश की जनता पर मोदी मैजिक (Modi Magic) लग गया है. अब तक के रिजल्ट्स (Results) एनडीए के पक्ष में हैं और सोशल मीडिया पर #ModiAaRahaHai और #ModiAaGaya जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने जश्न मनाना शुरू हो गया है.
बॉलीवुड के स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर मोदीजी की बधाइयां देनी शुरू कर दी है. अनुपम खेर, प्रीति जिंटा, एकता कपूर, अभिषेक बच्चन, आर माधवन सहित कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बधाई दी. अनुपम खेर ने ट्वीट किया...आएगा तो. एकता कपूर ने लिखा कि चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जनता ने अपना नेता चुन लिया है. जय हिंद. अभिषेक बच्नन ने फिंगर क्रॉस्ड का इमोज़ी शेयर किया. रितेश देशमुख ने लिखा कि इंडिया ने निर्णय दे दिया है. लोकतंत्र को सेलिब्रेट करना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई. सिंगर अदनान सामी ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री को जीत की बधाई दी. परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह रिजल्ट बहुत सी राजनीतिक पार्टियों को अवसरवादी राजनीति से दूर रहने और मेजॉरिटी की भावनाओं का सम्मान करने के लिए बाध्य कर देगा.
Link Copied